मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
मुरादाबाद – होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शहर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हरिद्वार में हुई 4th एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर पूरे शहर का सिर ऊंचा कर दिया। मिलन विहार स्थित अकांक्षा ताइक्वांडो क्लब के इन युवा स्टार्स ने देशभर के मजबूत खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह कमाल किया। जब ये विजेता मुरादाबाद लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ, हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रतियोगिता में देशभर से आई भीड़
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि इस नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में देश के 15 राज्यों से 500 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे थे। मुकाबला बेहद टफ था, लेकिन मुरादाबाद के अकांक्षा ताइक्वांडो क्लब के 8 खिलाड़ियों ने अलग-अलग कैटेगरी में पदक अपने नाम कर लिए। यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे क्लब और शहर की है। शाहवेज अली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता है और वे आगे बढ़ने का हौसला पाते हैं।
कौन जीता कौन सा पदक?
सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि लव चौधरी ने गोल्ड मेडल यानी स्वर्ण पदक जीता। उनके शानदार किक्स और टेक्नीक ने जजों को भी इंप्रेस कर दिया। इसके अलावा राघव सिंह, सत्यानारायण सिंह, रश्मि राज, मयंक दीवाकर, सनी राजपूत और युवराज ने सिल्वर मेडल यानी रजत पदक हासिल किए। इन सभी ने फाइनल तक का सफर तय करके साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं। वहीं शिविका पासवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्लब की झोली में एक और पदक डाला। कुल मिलाकर 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज – यह प्रदर्शन वाकई कमाल का है!
सफलता के पीछे कोचों की मेहनत
इन खिलाड़ियों की इस बड़ी जीत में उनके कोचों का बहुत बड़ा हाथ है। कोचों ने न सिर्फ तकनीकी ट्रेनिंग दी, बल्कि खिलाड़ियों को फिजिकली और मेंटली भी स्ट्रॉन्ग बनाया। घंटों प्रैक्टिस, डाइट कंट्रोल और मोटिवेशन – सब कुछ इन कोचों ने खिलाड़ियों में डाला। कोच सुमित शर्मा ने बताया कि बच्चे बहुत मेहनती हैं और आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।
स्कूल और संघ का बड़ा सपोर्ट
अकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु यादव ने इन खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन दिया और हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराईं। स्कूल में ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन व्यवस्था है, जिसका फायदा इन बच्चों को मिला। वहीं जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली ने भी खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं में भेजने और ऑर्गनाइजेशनल सपोर्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका कहना है कि मुरादाबाद के युवा टैलेंट को और मौके मिलने चाहिए।
बधाइयों का तांता
खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। कोच सुमित शर्मा, अभिभावकों, गणमान्य व्यक्तियों और पूरे खेल जगत ने सभी विजेताओं और अकांक्षा ताइक्वांडो क्लब को दिल से बधाई दी। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की मेहनत रंग लाई और आगे वे और ऊंचाइयां छुएंगे। शहरवासियों का मानना है कि ऐसे खिलाड़ी मुरादाबाद का नाम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएंगे।
यह जीत सिर्फ पदकों की नहीं, बल्कि सपनों की उड़ान है। मुरादाबाद के ये युवा स्टार्स बता रहे हैं कि अगर मेहनत और सपोर्ट मिले तो कुछ भी मुमकिन है। उम्मीद है कि आने वाली प्रतियोगिताओं में ये और ज्यादा पदक लाएंगे और शहर को गर्व करने का मौका देंगे। बधाई हो इन सभी चैंपियंस को!
- नेशनल हाईवे-9 पर भीषण हादसा : गजरौला में 0 विजिबिलिटी का कहर, टकराती चली गईं गाड़ियाँ
- Moradabad Highway Accident: मुरादाबाद में हाईवे पर भीषण भिड़ंत, आपस में टकराए 4 वाहन
- Amroha News-अमरोहा में हाईवे पर आपस में भिड़े 7 वाहन, मनोना धाम जा रहे श्रद्धालुओं समेत कई घायल
- Moradabad News : मुरादाबाद में काल बनी अंगीठी, दम घुटने से दो मासूमों की मौत
- Bijnor News : परिक्रमा कर रहे कुत्ते के आगे महिलाओं ने टेका मत्था, मंदिर में शुरू हुई पूजा-आरती