Helicopter Crash : हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 5 लोगों की मौत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youth news, Helicopter Crash: उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुआ है। पुलिस, प्रशासन और NDRF-SDRF ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हेलीकॉप्टर टुकड़े-टुकड़े हो गया है। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का विमान था, जो 7 यात्रियों को लेकर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।

CM धामी ने जताया शोक

उत्तरकाशी जिले में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने X हैंडल पर ट्वीट करके बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment