Amroha News-अमरोहा। द आर्यंस जोया में अंतर सदन योगा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l जिसमें अतुल्य, अग्रिम अगम्य एवं अपराजित चारों सदनों के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने-अपने सदनों की ओर से योग आसनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अतुल्य सदन से मोहम्मद शान , अग्रिम सदन से शिज़ा और हर्षिता एवं अगम्य सदन से अजमल एवं चार्बी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वृक्षासन, कोबरा मुद्रा, पर्वत मुद्रा, ब्रिज पोज, धनुरासन, व अग्रिम आसन जैसे योग आसनों का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जागृति कौशिक व प्रतीक चौधरी ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा और उनके समर्पण की प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह,अनिल कुमार सिंह व निदेशक अमन लिट्ट और गौरव चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है l
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसी कला है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता भी प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से योग करने और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ दिलायी।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की गतिविधि प्रभारी जागृति कौशिक व खेल शिक्षक प्रतीक चौधरी एवं सावन देओल के साथ अन्य शिक्षकगण चांदनी बत्रा, शगुफ्ता हामिद, विनीत कुमार शर्मा, सरिता, सुचित्रा, अखिल गिरि, रिया, अनिल कुमार, फुरकान सैफी, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, सोनू, सुनीता चौधरी, रुकैया, ममता, अजीत सिंह, रुचि सिंह, सचिन कुमार यादव, शिवम कुमार, शालिनी भारद्वाज, रोहित कुमार, सुमित चौधरी, खुशबू चौधरी, अभिषेक सुमन, रमनबाला, शीतल यादव, शैलजा चौधरी, आकाश शर्मा, आशीष दलवी, रूपाली शर्मा, विपिन कुमार, मोनिका, धीरज महलवार, अदिति, अनुज, स्वाती भार्गव, सुमित कुमार, हरि नमन, राशि, अश्विनी, नाहिद नकवी, शिवानी गुप्ता, नीतू राज, शालिनी वर्मा, स्वाति चौधरी, रचना, हुमा बेबी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे l