Jagruk youth news-epfo-luanches-passbook-light-feature-on-member-portal-नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर पोर्टल पर नई सुविधा ‘पासबुक लाइट’ लॉन्च की है। इस फीचर की मदद से सब्सक्राइबर अब अपनी EPF ईपीएफ पासबुक का सरल वर्जन सीधे पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके लिए अलग से पासबुक वेबसाइट में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी। इससे मेंबर अपने कॉन्ट्रिब्यूशन, निकासी और बैलेंस को एक ही जगह पर देख सकते हैं। यह जानकारी श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने दी।
अभी तक जब कर्मचारी (ईपीएफ मेंबर) नौकरी बदलते थे तो उनका ईपीएफ अकाउंट ऑनलाइन फॉर्म-13 के जरिए नए नियोक्ता के पीएफ ऑफिस में ट्रांसफर होता था। इसके बाद पुराना पीएफ ऑफिस ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर नए पीएफ ऑफिस भेजता था। अब मेंबर इसे सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में मेंबर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
तेज होगा EPF सेटलमेंट
अभी तक पीएफ ट्रांसफर, सेटलमेंट, एडवांस और रिफंड को मंजूरी देने के लिए उच्च स्तर के अधिकारी की अनुमति जरूरी होती थी। अब इसको आसान कर दिया गया है।
क्या है पासबुक लाइट
EPFO के मेंबर पोर्टल पर अब यह नया फीचर उपलब्ध है। इससे EPF ईपीएफ मेंबर को पासबुक देखने और उसमें दर्ज कॉन्ट्रिब्यूशन, निकासी और बैलेंस की जानकारी पाने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।
इससे मेंबर को आसानी होगी और पासबुक पोर्टल पर दबाव भी कम होगा। साथ ही, मौजूदा एपीआई को मंबर पोर्टल में जोड़कर सिस्टम को और सरल बनाया गया है। ईपीएफ मेंबर अब ट्रांसफर एप्लिकेशन की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और मेंबर आसानी से अपने पीएफ ट्रांसफर की पुष्टि कर पाएंगे।