Epfo : दिवाली से पहले सरकार 8 करोड़ ईपीएफओ यूजर्स को देगी गिफ्ट

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Epfo : नई दिल्ली : सरकार दिवाली से पहले लगभग 8 करोड़ ईपीएफओ यूजर्स को कुछ फायदे देने की तैयारी कर रही है। ईपीएफओ की न्यूनतम पेंशन में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी यह 1,000 रुपये प्रति महीना है। लेकिन ट्रेड यूनियन लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएफओ सदस्यों की सुविधाओं को आसान बनाने के लिए EPFO 3.0 नाम की एक पहल पर अगले महीने विचार किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को एक बैठक होगी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज EPFO में फैसला लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है। इसमें एम्प्लॉयर, कर्मचारी, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। ट्रेड यूनियन EPFO से आंशिक निकासी की अनुमति देने के प्रस्ताव का विरोध कर सकते हैं। उनका कहना है कि पीएफ कर्मचारियों की रिटायरमेंट के लिए जमा की गई रकम है। उनका कहना है कि PF का पैसा सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही निकालना चाहिए।

Epfo : न्यूनतम पेंशन

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बैठक में किन मुद्दों पर बात होगी। लेकिन सरकार दिवाली से पहले EPFO यूजर्स को कुछ फायदे देने की तैयारी कर रही है। इससे लोगों को खर्च करने में आसानी होगी। इसके तहत लोग एटीएम से अपने पीएफ का कुछ हिस्सा निकाल सकेंगे। साथ ही यूपीआई से भी पेमेंट कर पाएंगे। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज न्यूनतम पेंशन को भी बढ़ाने पर विचार कर सकता है। अभी यह 1,000 रुपये प्रति महीना है। इसे बढ़ाकर 1,500 रुपये से 2,500 रुपये करने की मांग ट्रेड यूनियन लंबे समय से कर रहे हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम के तहत बीमारी, शिक्षा, शादी और मकान जैसे जरूरी कामों के लिए ऑटो क्लेम सुविधा के तहत 5 लाख रुपये तक निकालने की सुविधा है। यह पैसा तीन दिन के भीतर मिल जाता है। अभी निकासी प्रक्रिया में कम से कम दो-तीन दिन लगते हैं। इसमें NEFT या RTGS के जरिए पैसा ट्रांसफर होता है। एटीएम से निकासी का प्रस्ताव EPFO के सुधार एजेंडे का हिस्सा है।

EPFO के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर, पासबुक लाइट मिलेगी सारी जानकाी