Kanpur News : दुल्हे ने दुल्हन को कमरे में बंद कर छोड़ा कोबरा सांप, वजह जानकर रहे जायेंगे दंग

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Kanpur News : कानपुर के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता को ऐसी क्रूर सजा दी कि सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए। ससुराल वालों ने रेशमा को एक कमरे में बंद कर दिया और उस कमरे में जहरीला कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप ने रेशमा को काट लिया, जिसके बाद वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन ससुराल वाले उसे बचाने की बजाय हंसते रहे। रेशमा की बहन ने किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दहेज के इन दानवों की इस हरकत की जितनी निंदा की जाए, कम है।

पांच लाख रुपये की मांग ने बनाया हैवान

कानपुर के चमनगंज की रहने वाली रिजवाना ने बताया कि उनकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज के शहनवाज के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कम दहेज को लेकर रेशमा को ताने मारने लगे और उसे तरह-तरह की यातनाएं देने लगे। रेशमा के पिता ने डेढ़ लाख रुपये दिए, लेकिन ससुराल वालों ने और पांच लाख रुपये की मांग रख दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो 18 सितंबर को ससुराल वालों ने रेशमा को एक पुराने बंद कमरे में जबरन कैद कर दिया।

कमरे में छोड़ा गया जहरीला कोबरा

रिजवाना के अनुसार, ससुराल वालों ने रेशमा को कमरे में बंद करने के बाद नाली के रास्ते एक कोबरा सांप उस कमरे में छोड़ दिया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया। वह दर्द से चीखती रही, लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर हंसते रहे। रेशमा ने किसी तरह अपनी बहन रिजवाना को फोन किया। रिजवाना ने तुरंत ससुराल पहुंचकर रेशमा को बाहर निकाला और उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने रेशमा के पति शहनवाज, सास, ससुर, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।