Amroha DM : जीएसटी में छूट के बाद डीएम ने व्यापारियों-ग्राहकों से लिया फीडबैक

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha DM : जीएसटी सुधारों ने बाजार में नई जान फूंक दी है। सोमवार से लागू हुए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद अमरोहा की जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने खुद सड़कों पर उतरकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। उनका मकसद था जीएसटी की नई दरों के बारे में जागरूकता फैलाना और यह सुनिश्चित करना कि इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचे। डीएम ने कारोबारियों से गुजारिश की कि सरकार की ओर से मिली जीएसटी में छूट का लाभ ग्राहकों को जरूर दें, इससे उनका कारोबार और चमकेगा।

GST जागरूकता अभियान के लिए डीएम की अनोखी पहल

‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ के तहत डीएम निधि गुप्ता ने नगर पालिका कार्यालय से कोट चौराहे तक पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने रास्ते में कई दुकानों पर रुककर व्यापारियों और वहां मौजूद ग्राहकों से बातचीत की। जीएसटी की नई और कम हुई दरों पर चर्चा करते हुए उन्होंने दुकानदारों से कहा, “जीएसटी में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाइए। इससे न सिर्फ ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि आपका कारोबार भी और मजबूत होगा।”

वी मार्ट में DM डीएम ने की बिलों की जांच

सबसे पहले डीएम वी मार्ट स्टोर पहुंचीं। वहां उन्होंने स्टाफ से कपड़ों और अन्य सामानों पर जीएसटी की नई दरों के बारे में पूछा। स्टाफ ने बताया कि जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई है। डीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ग्राहकों को दी जाने वाली बिल रसीद पर कम हुई जीएसटी दरें साफ दिखाई दें। स्टाफ ने बताया कि वे पहले ही ग्राहकों को जीएसटी कटौती का फायदा देना शुरू कर चुके हैं।

किराना स्टोर से बेकरी तक, DM ने लिया जायजा

डीएम इसके बाद न्यू सुपर किराना स्टोर पहुंचीं। वहां उन्होंने दुकानदार से जीएसटी की कम हुई दरों पर बात की और यह जाना कि क्या ग्राहकों को इसका लाभ मिल रहा है। फिर वह चतुर्वेदी बेकरी पहुंचीं, जहां उन्होंने कंफेक्शनरी आइटम्स पर जीएसटी में कटौती की जानकारी ली। बेकरी के दुकानदार ने बताया कि उन्होंने कम हुई कीमतों का फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। डीएम ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे ग्राहकों को जीएसटी की कम दरों के बारे में जागरूक करें, ताकि बाजार में विश्वास और समृद्धि बढ़े।

व्यापारियों और ग्राहकों के बीच बनी सेतु

इस पूरे अभियान में डीएम ने व्यापारियों और ग्राहकों के बीच एक सेतु की तरह काम किया। उन्होंने न सिर्फ जीएसटी सुधारों की जानकारी दी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि इसका लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, उपायुक्त राज्यकर श्री राजेश मौर्य और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।