Amroha News : जनसेवा केंद्र संचालक के पिता पर हमला, घर पर रखी सीमेंट की चादरें तोड़ी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha News_ अमरोहा। जनपद के थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर माफी में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दे दी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित केशवराम पुत्र यादराम अनुसूचित जाति के हैं। वह घर पर मौजूद थे और उनका पुत्र अनिल कुमार जनसेवा केंद्र पर बैठा था। आरोप है कि गांव के ही इब्राहिम, नईम, अजहर आदि ने चुनावी रंजिश रखते है। आरोप है कि घर में रखी सीमेंट की चादरें तोड़ दीं। जब पीड़ित और उसके पुत्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित के अनुसार, घटना की आवाज सुनकर गाँव के अन्य लोग अतीकुर्रहमान, रहमान व मुजीमल आदि मौके पर पहुँचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपियों ने जाते समय भी धमकी दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। वहीं बाद में थाना डिडौली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

पीड़ित ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।