शिवालिक योजना : MDA ने सिर्फ 48 घंटे में खरीदी 55 बीघा जमीन

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद। विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने शहर को प्लान्ड तरीके से चमकाने की दिशा में एक और धमाकेदार कदम बढ़ाया है। उपाध्यक्ष आईएएस अनुभव सिंह की स्मार्ट लीडरशिप में टीम ने महज दो दिनों में करीब 55 बीघा जमीन खरीदकर कमाल कर दिखाया है।

यह जमीन खरीद शिवालिक योजना के तहत किसानों से सहमति और एग्रीमेंट के जरिए हुई है। एमडीए अफसरों का कहना है कि इसी महीने करीब 700 बीघा जमीन खरीदने का टारगेट रखा गया है, जिससे इलाके के डेवलपमेंट वर्क्स को रफ्तार मिलेगी।

किसानों का साथ बना असली ताकत

एमडीए की इस सक्सेस स्टोरी में किसानों का भरपूर सपोर्ट सबसे बड़ा रोल प्ले कर रहा है। जमीन खरीदने की पूरी प्रोसेस में किसानों और प्राधिकरण के बीच दोस्ताना बातचीत और ट्रांसपेरेंट डीलिंग की गई, जिससे दोनों तरफ का भरोसा और पक्का हो गया। किसानों की एक्टिव पार्टिसिपेशन ने इलाके में डेवलपमेंट को नई स्पीड और डायरेक्शन दी है।

डेवलपमेंट में नया ट्विस्ट

एमडीए अब जमीन खरीद और डेवलपमेंट वर्क्स को और तेज, ट्रांसपेरेंट और लीगल तरीके से आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। शिवालिक योजना सहित बाकी प्रोजेक्ट्स को टाइम पर पूरा करने के लिए हर जरूरी स्टेप लिया जा रहा है।

सबके हित में खास अपील

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शहरवासियों और किसानों से गुजारिश की है कि जमीन खरीद और डेवलपमेंट से जुड़ी सारी एक्टिविटी सिर्फ लीगल प्रोसेस और एमडीए की परमिशन से ही करें। साथ ही, शिवालिक योजना में आने वाले किसानों से रिक्वेस्ट है कि वे जमीन खरीद के लिए अपनी सहमति दें, ताकि प्लान्ड डेवलपमेंट को और बूस्ट मिल सके।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की यह कामयाबी शहर के बैलेंस्ड और प्लान्ड ग्रोथ की तरफ मजबूत स्टेप मानी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में मुरादाबाद को मॉडर्न और ऑर्गेनाइज्ड सिटी बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।