Tigri Ganga Mela 2025 : अमरोहा के प्रसिद्ध गंगा तिगरी मेले को लेकर पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुरादाबाद के DIG ने खुद मेले का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया। मेले में बनाए गए कंट्रोल रूम और स्नान घाटों का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। DIG ने डीएम और एसपी को साफ निर्देश दिए कि कोई भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए।
DIG-SP की बोट राइड, घाटों का क्लोज लुक
DIG ने SP के साथ बोट में घूमकर सभी स्नान घाटों को करीब से देखा। उन्होंने चेक किया कि श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई कि अगर कोई लापरवाही बरतेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
स्टंटबाजों और हुड़दंगियों पर नजर
मेले में स्टंटबाजी करने वालों या हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि कोई अफवाह या गड़बड़ी न फैले।
1 नवंबर से शुरू, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगी भीड़
तिगरी मेला 1 नवंबर को हवन पूजन के साथ धूमधाम से शुरू होगा। हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं। इस बार भी प्रशासन किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।