Tigri Ganga Mela 2025 : प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान की अध्यक्षता में गंगा तिगरी मेला स्थल में स्थित जिलाधिकारी कैंप पर गंगा तिगरी मेला पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से मेला में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदया और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शशि जैन द्वारा प्रमुख सचिव को मोमेंटो भी भेंट किए गए
बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमरोहा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने टेंट सिटी एवं मेला क्षेत्र में निर्मित सभी सड़कों तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रेट निरंतर जाँच करते रहें कि नावें सुचारु रूप से कार्यरत हैं या नहीं।
यह भी निर्देशित किया कि गहरे घाटों पर स्नान न करने के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट होता रहे। असुरक्षित घाटों पर फ्लोटिंग बैरियर लगाने के साथ-साथ, जहाँ घाट नहीं बनाए गए हैं, वहाँ गंगा तट पर बैरिकेडिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालु केवल निर्मित एवं सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें। इसके लिए तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी श्रद्धालुओं को निरंतर समझाते रहें।
इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर शशि भूषण पाठक, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।