मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद : आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को ऐसा खौफनाक हादसा हुआ कि वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप गई। कुंदरकी थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस उपनिरीक्षक (SI) की गाड़ियां एकदम आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आगे के हिस्से पूरी तरह चूर-चूर हो गए। धमाके जैसी आवाज से दूर-दूर तक के गांवों में लोग घरों से बाहर निकल आए, सब यही सोचते हुए कि आखिर क्या हो गया!
शाम 6 बजे का वो भयानक पल
चश्मदीदों की मानें तो शाम करीब 6 बजे हाईवे के एक तीखे मोड़ पर दोनों गाड़ियां अचानक सामने आ गईं। दोनों की स्पीड इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही भयंकर टक्कर हो गई। इलाके में सनसनी फैल गई। टक्कर के बाद दोनों कारें हाईवे के बीचों-बीच रुक गईं और उनमें सवार अफसर कुछ देर तक बेहोश से पड़े रहे। आसपास के लोग दौड़े, दरवाजे खोले और अफसरों को बाहर निकाला।
कौन कहां जा रहा था?
लोकल लोगों ने बताया कि मजिस्ट्रेट की गाड़ी मुरादाबाद की तरफ जा रही थी, जबकि SI की कार उल्टी दिशा से आ रही थी। टक्कर में दोनों गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए, बोनट और इंजन के पार्ट्स बिखर गए। अच्छी बात ये रही कि एयरबैग खुल गए, वरना ये हादसा किसी की जान ले सकता था। दोनों अफसरों को बस मामूली चोटें आईं।
पुलिस और जाम का तमाशा
हादसे की खबर लगते ही कुंदरकी पुलिस, हाइवे पेट्रोलिंग टीम और लोकल प्रशासन मौके पर पहुंच गए। सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मलबा हटाने में पुलिस को एक घंटे से ज्यादा लगे। इस दौरान राहगीर रुक-रुक कर तमाशा देखते रहे और भीड़ जमा हो गई।
वजह थी ये छोटी सी गलती
जानकारी मिली है कि हाईवे पर हल्का सा मोड़ होने की वजह से विजन साफ नहीं था, इसी कारण आमने-सामने की टक्कर हुई। सौभाग्य से अफसरों को गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया। खबर फैलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
दिल दहला देने वाला नजारा
दोनों कारों को क्रेन से हटाया गया। सड़क पर टूटे पार्ट्स बिखरे पड़े थे, एयरबैग फटकर बाहर लटक रहे थे – मंजर देखकर किसी का भी दिल बैठ जाए।
फिर से वही पुरानी कहानी
हादसा शुक्रवार शाम आगरा नेशनल हाईवे पर कुंदरकी के भीकनपुर के पास हुआ। मजिस्ट्रेट और SI की गाड़ियां भिड़ीं, आगे के हिस्से पूरी तरह तबाह। दोनों अफसर मामूली चोटों के साथ बड़ी मुसीबत से बच गए। जाम एक घंटे तक रहा, पुलिस ने ट्रैफिक बहाल किया।
थाना प्रभारी ने खोला राज
कुंदरकी थाना इंचार्ज जसपाल ग्वाल ने बताया कि हाईवे पर अचानक एक जानवर आ गया, इसी वजह से दोनों गाड़ियां टकराईं। एक कार में दरोगा थे, दूसरी में मजिस्ट्रेट और उनका ड्राइवर। अच्छी बात ये कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
एसपी ग्रामीण का बयान
एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट की गाड़ी में तहसीलदार सवार थे, जबकि दूसरी में बरेली का दरोगा। इस मामले में कोई प्रशासनिक एक्शन नहीं होगा।