Tigri Ganga Mela 2025 – 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तिगरी मेले में लगाई डुबकी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

भूदेव भगलिया, वरिष्ठ संवाददाता

Tigri Ganga Mela 2025 : अमरोहा/ तिगरीधाम : अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला इन दिनों भक्ति और उत्साह का केंद्र बना हुआ है। आज मुख्य स्नान के दिन लाखों श्रद्धालु मां गंगा की पवित्र धारा में डुबकी लगा रहे हैं। अनुमान है कि करीब 30 लाख लोग यहां पहुंच चुके हैं। सुबह से ही हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लोग गंगा स्नान कर रहे हैं। परिवारों के साथ आए लोग आस्था की डुबकी लगाकर पापों का तर्पण कर रहे हैं। गंगा तट पर तंबुओं का शहर बस गया है, जहां श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। स्नान के बाद खिचड़ी का प्रसाद चखना तो बनता है! ये मेला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो त्रेता युग के श्रवण कुमार और महाभारत काल के पांडवों से जुड़ा हुआ है।

मेला 1 नवंबर को भव्य शुभारंभ के साथ शुरू हुआ था, लेकिन आज 5 नवंबर को मुख्य स्नान का दिन है। दूर-दराज से ट्रैक्टर-ट्रालियों, बसों और निजी वाहनों से लोग आ रहे हैं। गंगा की रेत पर बसे तंबू, दुकानें और शिविर भक्ति के रंग में रंगे हैं। श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। युवा तो गंगा में अठखेलियां मचा रहे हैं, जबकि बुजुर्ग आशीर्वाद ले रहे हैं। ये नजारा देखकर लगता है मानो स्वर्ग उतर आया हो। मेले में मुंडन संस्कार, दीपदान और हवन जैसे परंपरागत रीति-रिवाज निभाए जा रहे हैं।

मेले में बड़ी भीड़

भीड़ इतनी ज्यादा है कि गंगा तट पर जगह-जगह सैलाब सा उमड़ पड़ा है। सुबह के समय ही लाखों लोग कतारों में स्नान के लिए पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइनें सड़कों पर लगी रहीं। मुरादाबाद मंडल से 120 से ज्यादा रोडवेज बसें चलाई गई हैं, फिर भी पार्किंग और यातायात पर दबाव है। ममता-अभिषेक सड़क जैसे प्रमुख रास्तों पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। कुछ जगहों पर एंट्री बंद कर दी गई ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। श्रद्धालु परिवार समेत तंबुओं में ठहर रहे हैं, जहां काली दाल की खिचड़ी का लुत्फ ले रहे हैं। मेले को 22 सेक्टरों और 6 जोनों में बांटा गया है, जिससे व्यवस्था सुगम बनी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली और दीपदान स्थल भी चिन्हित हैं। अनुमान है कि पूरे मेले में 30 से 40 लाख श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। ये भीड़ न सिर्फ उत्तर प्रदेश से, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी आ रही है।

गंगा स्नान के बाद लोग दान-पुण्य में जुटे हैं। जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र बांटे जा रहे हैं। संत-महात्मा भी भोर से ही स्नान और जप-तप में लीन हैं। भक्त उनके सान्निध्य में आहुतियां देकर पुण्य कमाते दिखे। युवाओं की मस्ती और बच्चों के मुंडन से मेला जीवंत हो उठा है। यातायात कभी-कभी बाधित हुआ, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने जल्द सुधार किया। पार्किंग के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं, जहां हजारों वाहन खड़े हैं। पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। ये भीड़ आस्था का प्रतीक है, जो मां गंगा की महिमा को दर्शाती है।

पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा

श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब 4000 पुलिस जवान तैनात हैं, जिनमें ATS, डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस टीमें शामिल हैं। अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद खुद पैदल गश्त कर रहे हैं। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोनों से हो रही है। 65 पुलिस चौकियां लगाई गई हैं, ताकि हर सेक्टर पर नजर रखी जा सके। अस्थाई अस्पताल तैयार है, जहां 42 डॉक्टर और 18 फार्मासिस्ट ड्यूटी पर हैं। लापरवाही बरतने पर पहले ही 4 सब-इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए गए। डीआईजी मुनिराज ने निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश दिए कि हुड़दंग करने वालों पर कोई रहम नहीं। यातायात बैरियर और चेकपॉइंट्स पर सघन जांच हो रही है। गहरे पानी में न जाने की अपील की गई है।

सुरक्षा के ये इंतजाम मेले को शांतिपूर्ण बनाने में कामयाब साबित हो रहे हैं। कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जो प्रशासन की तैयारी को दिखाता है। श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की गई है। मेला अधिकारी और सीडीओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अगले साल मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसे कुंभ की तरह भव्य बनाया जाएगा। आज का स्नान अमृत तुल्य माना जा रहा है।

मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने कहा कि तिगरी मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। जिला पंचायत अध्यक्ष ललित सिंह तंवर और विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भीड़ को संबोधित कर स्वच्छता और सतर्कता की सलाह दी। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि लाखों लोग सुरक्षित स्नान कर रहे हैं। मेले में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद हैं। ये आयोजन न सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है।