मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण यानी एमडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह जोकि आईएएस हैं, उनके निर्देश पर यह अभियान और तेज हो गया है। सोमवार को यानी 10 नवंबर 2025 को प्राधिकरण की टीम ने जोन-2 के सब-जोन-5 इलाके में धमाकेदार एक्शन लिया। आशियाना फेस-1 जो सिविल लाइंस में आता है, वहां की एक जमीन पर चल रहा अवैध बैंक्वेट हॉल का निर्माण बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए।
क्या थी पूरी कहानी? दरअसल, वाद संख्या 142/2023-24 के मुताबिक शिखर और अमित कुमार सिंह नाम के लोग बिना किसी मानचित्र स्वीकृति के बैंक्वेट हॉल बना रहे थे। एमडीए की टीम ने मौके पर जाकर चेक किया तो पता चला कि सारा काम बिना अनुमति के चल रहा है। बस फिर क्या था, प्रवर्तन दस्ता तुरंत पहुंचा और निर्माण को रोकते हुए पूरा का पूरा ढांचा जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई देखते ही देखते पूरी हो गई और अवैध निर्माण का नामोनिशान मिट गया।
उपाध्यक्ष की सख्त चेतावनी एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया कोई भी निर्माण पूरी तरह अवैध है और इसके लिए सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे काम पकड़े गए तो प्राधिकरण बिना देर किए प्रवर्तन या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। उनकी यह बात सुनकर अब अवैध बिल्डर्स की नींद उड़ गई है।
जनहित में खास अपील मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने सभी नागरिकों और जमीन मालिकों से गुजारिश की है कि कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले एमडीए से मानचित्र अनुमोदन यानी मैप अप्रूवल जरूर लें। इससे आगे चलकर किसी कानूनी झंझट या नुकसान से बच सकते हैं। प्राधिकरण का कहना है कि नियमों का पालन करें तो सबके लिए अच्छा रहेगा।
एमडीए का यह अभियान अवैध निर्माणों पर लगाम कसने का बड़ा कदम है। आशियाना फेस-1 में हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में चर्चा है कि अब बिना परमिशन कुछ नहीं चलेगा। लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एमडीए की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन जिनका निर्माण ध्वस्त हुआ, वे काफी परेशान हैं। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि नियम सबके लिए बराबर हैं।
अब देखना यह है कि यह अभियान आगे कहां-कहां पहुंचता है। मुरादाबाद में अवैध निर्माणों की लिस्ट लंबी है और एमडीए की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के नेतृत्व में जोन-2 और अन्य इलाकों में भी जल्द ही ऐसे एक्शन देखने को मिल सकते हैं। अगर आप भी कोई निर्माण करवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, वरना बुलडोजर आपकी तरफ भी आ सकता है।
प्राधिकरण की यह मुहिम शहर को प्लान्ड और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। लोग कह रहे हैं कि इससे ट्रैफिक और सेफ्टी की समस्याएं भी कम होंगी। एमडीए ने सभी से सहयोग मांगा है ताकि मुरादाबाद और बेहतर बने। अवैध बैंक्वेट हॉल वाली यह घटना तो बस शुरुआत है, आगे और भी कई सरप्राइज आने वाले हैं।
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल