नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई (ICICI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक से लेकर देश के तमाम बैंकों की वेबसाइट का पता यानी डोमेन नेम बदल गया है. जहां पहले ये .com या .co.in पर खुलते थे, वहीं अब इनके आखिर में .bank.in (डॉट बैंक डॉट इन) लग गया है. कुछ लोगों ने बदला हुआ पता देखा तो उनका माथा ठनका और उन्हें लगा की कुछ गड़बड़ है. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है. पीआईबी ने भी अब बता दिया है कि यह बदलाव सरकार ने देश की बैंकिंग प्रणाली को और सुरक्षित बनाने के लिए किया है और आपके लिए फायदेमंद है.
इस बड़े बदलाव की असली और एकमात्र वजह है ‘आपकी सुरक्षा’. पिछले कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड के ज्यादातर मामले ‘फिशिंग’ के जरिए हुए हैं. जालसाज क्या करते थे कि वे एसबीआई या आईसीआईसीआई से मिलती-जुलती एक फर्जी वेबसाइट बना लेते थे. साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट डोमेन को ‘.bank.in’ से बदलना अनिवार्य करने का फैसला किया.
RBI का ‘मास्टरस्ट्रोक’ .BANK.IN
.com या .in डोमेन कोई भी खरीद सकता है, इसीलिए जालसाज आसानी से नकली वेबसाइट बना लेते थे. लेकिन .BANK.IN एक ‘प्रीमियम’ और ‘एक्सक्लूसिव’ डोमेन है. यह कोई मामूली डोमेन नहीं है जिसे कोई भी जाकर खरीद ले. इसे सिर्फ वही संस्थाएं ले सकती हैं, जो आरबीआई के पास रजिस्टर्ड हैं और जिनकी पूरी जांच-पड़ताल हो चुकी है. यह आरबीआई का धोखाधड़ी को रोकने का मास्टरस्ट्रोक है. आरबीआई ने सभी बैंकों, पेमेंट ऑपरेटरों और वित्तीय संस्थाओं को निर्देश दिया था कि उन्हें 31 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में इस नए और सुरक्षित डोमेन पर शिफ्ट होना होगा.
यह डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है. यही वजह है कि एसबीआई से लेकर आईसीआईसीआई और देश के लगभग सभी छोटे-बड़े बैंकों ने एक साथ अपनी वेबसाइट को .BANK.IN पर शिफ्ट कर लिया है. यह बदलाव जो आम जनता को ‘अचानक’ लग रहा है, वह असल में आरबीआई के एक बड़े प्लान का आखिरी चरण है.
- मौलाना रोते हुए हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाता रहा महिला पिटाई करती रही, जाने वजह
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत