मुरादाबाद पुलिस ने हनीट्रैप का किया खुलासा, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे गैंग

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

इलाहाबाद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ऐसा तगड़ा वार किया कि पूरे शहर में चल रहा हनीट्रैप का खतरनाक गैंग रातों-रात ढेर हो गया। पति-पत्नी की जोड़ी ने मिलकर जिस तरह का काला खेल चलाया था, उसका खुलासा होते ही हर कोई हैरान है। पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला, उसके पति और गैंग के बाकी सदस्यों को धर दबोचा। अब ये सब जेल की हवा खा रहे हैं!

कैसे फंसाते थे मासूम लड़कों को जाल में?

गैंग का तरीका बेहद शातिर था। सबसे पहले गैंग की लड़कियां सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए लड़कों से दोस्ती गढ़ती थीं। प्यार-मोहब्बत की मीठी-मीठी बातें, देर रात चैटिंग, इमोशनल ड्रामा – बस कुछ ही दिनों में लड़के उनके प्यार में पागल हो जाते थे।

फिर शुरू होता था असली खेल। लड़की मीटिंग फिक्स करती, किसी अच्छे होटल में ले जाती और वहां पहले से छिपे कैमरे से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया जाता। जैसे ही लड़का होश में आता, उसके फोन पर वीडियो आ जाता और फिर शुरू होता ब्लैकमेल का खौफनाक सिलसिला!

एक पीड़ित से मांगे थे 1 लाख 60 हजार रुपये

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक एक ही पीड़ित से गैंग ने 1 लाख 60 हजार रुपये मांगे थे। कहा था – “पैसे नहीं दिए तो वीडियो पूरे शहर में वायरल कर देंगे, फैमिली को भेज देंगे, नौकरी चली जाएगी, इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी!” डर के मारे कई लड़के पैसे दे देते थे। जो नहीं दे पाते, उनके वीडियो सच में वायरल कर दिए जाते थे।

पति-पत्नी की जोड़ी थी गैंग की मास्टरमाइंड

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पुलिस ने खुलासा किया कि इस पूरे गैंग को चला रही थी एक पति-पत्नी की जोड़ी! पत्नी बाहर जाल बिछाती थी, लड़कों को फंसाती थी और पति पीछे से सारी प्लानिंग, पैसे वसूली और धमकी का काम संभालता था। दोनों मिलकर महीने के लाखों रुपये कमा रहे थे। गैंग में और भी लड़कियां-लड़के थे जो अलग-अलग रोल अदा करते थे।

इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना की टीम ने दिन-रात एक कर दिखाया कमाल

सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना और उनकी टीम को जैसे ही एक पीड़ित ने शिकायत की, उन्होंने फौरन एक्शन लिया। तकनीकी जांच, मुखबिरों की मदद और दिन-रात की मेहनत से पुलिस ने पूरे गैंग के ठिकानों पर छापा मारा। मुख्य आरोपी महिला और उसके पति समेत पूरे गैंग को पकड़ लिया गया। उनके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं।

अब जेल में सिसक रहा है पूरा गैंग

अभी सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस का कहना है कि अभी और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। कई लड़के शर्म के मारे चुप हैं, लेकिन अब उन्हें आगे आना चाहिए ताकि ऐसे गैंग को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके।

आप भी रहें सावधान

दोस्तों, अनजान लड़कियों की मीठी बातों में आने से पहले सौ बार सोचें। कोई जल्दी-जल्दी प्यार का इजहार करे, महंगे गिफ्ट भेजे या होटल में बुलाए तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। अपना वीडियो बनने का सबसे बड़ा खतरा आजकल यही है। अगर कभी ऐसा कुछ हो तो फौरन पुलिस से संपर्क करें, चुप रहने से ये हैवान और बेखौफ होते हैं।