Moradabad News-कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में रात एक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं।
कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर की पुलिया पर रात अज्ञात वाहन ने मुरादाबाद से कुन्दरकी जा रहे टेम्पो में टक्कर मारदी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में टेम्पो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जानकरी के अनुसार टेम्पो में 5 लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मृतकों में ज़ैद (20) पुत्र लियाकत हुसैन, कृष्ण (18) पुत्र राजेन्द्र, सुल्तान(25) पुत्र शमशाद शामिल हैं।
जबकि अनीस(23) पुत्र लियाकत, राजकुमार(20)पुत्र रमेश घायल बताए जा रहे हैं। मृतक ज़ैद व घायल अनीस मुरादाबाद पीर की बाजार में फल विक्रेता थे। जो रात दुकान बंद कर कुन्दरकी घर जा रहे थे।