मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कटघर इलाके के पास कम विजिबिलिटी की वजह से दो ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराए। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास गुजर रहे लोग भी डर गए। गनीमत रही कि इसमें सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
कौन शामिल था और क्या हुआ? (Who और What)
इस हादसे में दो ट्रक ड्राइवर मुख्य रूप से प्रभावित हुए। सुबह करीब 5 बजे घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। पहले ट्रक ने डिवाइडर से टक्कर मारी, उसके ठीक पीछे आ रहा दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित होकर उसी डिवाइडर से जा भिड़ा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पहले ट्रक ने ब्रेक लगाया और डिवाइडर से टकराया, पीछे वाला ट्रक भी नहीं बच सका।”
हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात ये रही कि दोनों ट्रकों में कोई और सवार नहीं था और जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
कब और कहां हुआ हादसा? (When और Where)
ये घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। जगह है दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे का कटघर इलाका, मुरादाबाद जिला। ये हाईवे उत्तर भारत का व्यस्त रूट है, जहां सर्दियों में कोहरा अक्सर मुसीबत बन जाता है।
क्यों हुआ ये हादसा? (Why)
मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। सर्दी के मौसम में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-सुबह विजिबिलिटी जीरो के करीब हो जाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस स्ट्रेच पर लाइटिंग की भी कमी है, जिससे कोहरे में ड्राइवरों को आगे का अंदाजा नहीं लग पाता। तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाना भी हादसों की बड़ी वजह बन रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी, लेकिन फिर भी ऐसे हादसे हो रहे हैं।
कैसे हुआ और ट्रैफिक पर क्या असर पड़ा? (How)
कोहरे की वजह से आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। पहले ट्रक ड्राइवर ने अचानक डिवाइडर देखकर ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया। पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक भी रुक नहीं सका और उसी डिवाइडर से भिड़ गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। दोनों ट्रक सड़क पर क्षतिग्रस्त होकर खड़े हो गए, जिससे जाम जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और क्रेन की टीम मौके पर पहुंची। ट्रकों को हटाने का काम किया गया और कुछ देर बाद ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने ड्राइवरों से पूछताछ की और मामला दर्ज किया।
कोहरे में सफर करना कितना खतरनाक? सावधानियां जरूरी
ऐसे लगातार हादसे ये सवाल उठा रहे हैं कि सर्दियों में हाईवे पर सफर करना अब और ज्यादा जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन और पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि कोहरे में स्पीड कम रखें, फॉग लाइट्स जलाएं और जरूरी न हो तो सुबह जल्दी यात्रा टालें। लेकिन लापरवाही और तेज रफ्तार से हादसे थम नहीं रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर कोहरे के दिनों में हर महीने 2-4 हादसे हो जाते हैं। वो मांग कर रहे हैं कि ज्यादा लाइटिंग लगाई जाए और स्पीड लिमिट सख्ती से लागू की जाए। पुलिस भी अब गश्त बढ़ा रही है और चेकिंग कर रही है।
फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है और जांच जारी है। ऐसे मौसम में सभी ड्राइवरों से अपील है – सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। सुरक्षित सफर करें, घर सुरक्षित पहुंचें।
- घने कोहरे का कहर: मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 2 ट्रक डिवाइडर से टकराए
- Haryana News : हरियाणा में शीतलहर के बीच इस दिन से बंद होंगे स्कूल
- मुरादाबाद में परिवहन विभाग का एक्शन हेलमेट नहीं पहना तो लाइसेंस होगा सस्पेंड
- CM धामी ने अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
- अल्मोड़ा को सीएम ने ₹77.25 करोड़ की दी सौगात, जानें