मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक टीचर को शाम की वॉक के दौरान स्कूटी सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मरने वाले टीचर का नाम राव दानिश अली था, जो यूनिवर्सिटी के ABK यूनियन हाई स्कूल में कंप्यूटर टीचर थे।
क्या हुआ? पूरी वारदात की कहानी
बुधवार शाम करीब 9 बजे की बात है। दानिश अली रोज की तरह अपने दो दोस्तों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास कैंटीन के आसपास टहल रहे थे। वो यहां अक्सर आया करते थे। अचानक एक स्कूटी पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए। बिना कुछ कहे-सुने उन्होंने दानिश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे सिर में लगी। दानिश वहीं गिर पड़े। हमलावर स्कूटी स्टार्ट करके फरार हो गए।
आसपास के लोग और छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने फौरन पुलिस को खबर की और दानिश को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि 3-5 गोलियां चलीं, लेकिन सटीक संख्या अभी क्लियर नहीं है।
कौन थे दानिश अली? पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक
दानिश अली करीब 43-45 साल के थे। वो AMU से ही पढ़े थे और यूनिवर्सिटी से गहरा नाता था। उनकी मां AMU में टीचर रह चुकी हैं, पिता यूनिवर्सिटी में कर्मचारी थे और भाई इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में टीचर हैं। दानिश 2015 से ABK हाई स्कूल में कंप्यूटर पढ़ाते थे। वो यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग क्लब के पूर्व कप्तान भी रह चुके थे। परिवार वाले बुलंदशहर के दिवाई के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से अलीगढ़ में ही सेटल हैं।
परिवार का कहना है कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन कुछ गवाहों ने बताया कि हमलावरों ने फायरिंग से पहले कहा, “अब तुम पहचान जाओगे कि मैं कौन हूं” और गाली-गलौज की। ये सुनकर लगता है कि हमलावर दानिश को पहले से जानते थे।
कहां हुई वारदात? AMU कैंपस के अंदर
ये पूरी घटना AMU कैंपस के अंदर ही हुई, वो भी मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन के पास। ये इलाका काफी व्यस्त रहता है, छात्र-टीचर अक्सर यहां घूमते हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाला ये स्पॉट अब पुलिस की सख्त निगरानी में है। कैंपस में इतनी बड़ी वारदात से हर कोई हैरान है।
कब हुई ये दिल दहला देने वाली घटना?
वारदात 24 दिसंबर 2025 की शाम करीब 9 बजे हुई। ठीक क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ये हादसा पूरे कैंपस को सदमे में डाल गया। खबर फैलते ही रात भर मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल पर टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्टाफ की भीड़ जमा हो गई।
क्यों हुई हत्या? अभी सबसे बड़ा सवाल
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं है। पुलिस पुरानी रंजिश, पर्सनल दुश्मनी या किसी और एंगल से जांच कर रही है। कुछ लोग इसे प्लांड मर्डर बता रहे हैं क्योंकि हमलावर नकाबपोश थे और सीधे टारगेट करके आए। परिवार को कोई दुश्मनी की जानकारी नहीं, लेकिन वो बातें जो हमलावरों ने कही, वो पुरानी रंजिश की तरफ इशारा कर रही हैं। मोटिव क्लियर होने तक कुछ कहना मुश्किल है।
कैसे अंजाम दी गई वारदात और पुलिस क्या कर रही?
दो बदमाश स्कूटी पर आए, नकाब पहने थे। पास आकर फायरिंग की और भाग निकले। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। SSP नीरज कुमार जादौन खुद मौके पर पहुंचे और जांच की कमान संभाली। AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने भी पूरी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी शॉक जताया और जांच में पूरा सहयोग का वादा किया।
इस घटना से AMU कैंपस में दहशत का माहौल है। छात्र और टीचर्स सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पूरे शहर में ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल दानिश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल