मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
IMD Weather Forecast: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ-साथ मैदानों बारिश होने की संभावना है.
बारिश होने की अभी कोई संभावना नहीं
उत्तर भारत और पूर्वाेत्तर भारत में कहीं बारिश होने की संभावना नहीं है. दिल्ली में भी इस हफ्ते घनी धुंध छाने से विजिबिलिटी जीरो रह सकती है. दिन में हल्के बादल छाए रह सकते और धूप भी निकल सकती है, वहीं रातें ज्यादा ठंडी होंगी. उत्तर प्रदेश के करीब 25 जिले घने कोहरे के साथ पाले की चपेट में हैं और ट्रेनों के साथ-साथ उड़ानें भी लेट हो रही हैं. बिहार के 32 जिलों पाला पड़ रहा है. संपूर्ण क्रांति, तेजस, राजधानी समेत कई ट्रेनों लेट हैं.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में माइनस पारा
कश्मीर में तापमान 0 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर में -2.6 और हिमाचल प्रदेश में -4.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है. पंजाब के सभी जिले घनी धुंध और शीतलहर का कहर झेल रहे हैं. अमृतसर-जालंधर में विजिबिलिटी जीरो होने से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. वहीं हरियाणा के सभी जिले सूखी ठंड और पाले की चपेट में हैं. न्यू ईयर तक घनी धुंध के साथ ठिठुरन भरा पाला पड़ सकता है. कुल मिलाका आधे से ज्यादा देश में मौसम शुष्क रहेगा.
दिल्ली-छब्त् में आज कैसी है एयर क्वालिटी?
ग्रैप-4 की पाबंदियां हटने से दिल्ली की हवा फिर बिगड़ने लगी है और कई इलाकों में ।फप् 400 से ज्यादा है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का ।फप् 391 था, वहीं आनंद विहार में 445 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 321।फप् दर्ज किया गया. चांदनी चौक (415), जहांगीरपुरी (430), शादिपुर (443) और वजीरपुर (443) ।फप् रिकॉर्ड हुआ. वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर घना कोहरा छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो होने से फ्लाइट लेट हैं.
दिल्ली-छब्त् में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनम तापमान 7.8 रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने इस हफ्ते दिल्ली में भी घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने का अलर्ट दिया है. दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा और कोल्ड वेव चलने से ठिठुरन रहेगी. इस हफ्ते आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन अगर बारिश हो जाए तो हवा में जमा हुए प्रदूषक साफ होने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा.
एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, दूसरा एक्टिव होगा
प्डक् के अनुसार, पछुआ हवाओं के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उत्तर-पूर्वी भारत में पछुआ हवाओं वाली जेट स्ट्रीम भी चल रही है, जिसकी स्पीड 125 समुद्री मील है. इसके अलावा 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना भी है. इनके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है.
इन राज्यों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट रहेगा
27 से 31 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर को, जम्मू में 29-30 दिसंबर को, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 29 से 31 दिसंबर के बीच, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कोहरा छा सकता है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 29 से 31 दिसंबर तक की रात तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 29 से 30 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
- Train Accident : साल के अंत में बड़ा ट्रेन हादसा,17 बोगियां पटरी से उतरीं और 3 नदी में गिरी
- IMD Weather Forecast: यूपी के मुरादाबाद सहित 25 जिले घने कोहरे का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटों कैसे रहेगा मौसम
- मुरादाबाद में हुए हादसे में अमरोहा की दंपती का हुआ हादसा, पत्नी की मौत
- Aadhaar Card Safety Tips 2026-आधार कार्ड हैक होने से बचाएं, UIDAI का नया ऐप लॉन्च, जानें
- Moradabad News-अनिल कुमार का बड़ा बयान: 3 लाख फर्जी नाम हटाए, अब सिर्फ असली वोटर ही वोट डालेंगे!