नेशनल हाईवे-9 पर भीषण हादसा : गजरौला में 0 विजिबिलिटी का कहर, टकराती चली गईं गाड़ियाँ

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now
मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

अमरोहा (गजरौला): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार सुबह घने कोहरे ने मौत का मंजर पैदा कर दिया। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर गजरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहवाजपुर डोर गांव के पास ‘जीरो विजिबिलिटी’ के कारण एक के बाद एक एक दर्जन से अधिक वाहन (12+) आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है।

दृश्यता शून्य होने से ‘पाइल-अप’ हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आज सुबह कोहरा इतना घना था कि चंद फीट की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। हाईवे पर रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों को अंदाजा ही नहीं मिला कि आगे कोई गाड़ी रुकी है या धीमी है। देखते ही देखते कार, ट्रक और बसें एक-दूसरे में घुसती चली गईं। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस की कार्रवाई

हादसे की जानकारी मिलते ही गजरौला पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी 10 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया था, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस क्रेन की मदद ले रही है। मलबे को हटाकर यातायात सुचारु करने की कोशिशें जारी हैं।

शहवाजपुर डोर के पास हुआ हादसा

यह घटना गजरौला कोतवाली क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर के पास की है। हाईवे पर बिखरे हुए कांच और मुड़े हुए लोहे के टुकड़े हादसे की भयावहता बयां कर रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे बेहद धीमी गति से चलें और फॉग लाइट्स का निरंतर प्रयोग करें।