हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन PM मोदी ने किया. अयोध्या के लिए दो घंटे में होगा सफर

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk Youth News, हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. पीएम ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को रवाना किया. इसके साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखी. इसे शंख के आकार में बनाया गया है.

तीन चरणों में किया जाएगा विकसित: हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर 3 चरणों में विकसित किया जाएगा. इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ है. यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा.

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार: इसके साथ ही होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, IT इंडस्ट्री विकसित की जाएंगी. इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. एयरपोर्ट होने से हरियाणा से सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी फायदा होगा. हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि इससे एक लाख से ज्यादा नौकरियां लोगों को मिलेगी.

दो घंटे में होगा सफर: इसके अलावा हिसार से अयोध्या जाने या आने का टाइम 14 घंटे से घटकर 2 घंटे हो जाएगा.साथ ही टैक्सी के 10 हजार के किराए के मुकाबले लोग करीब 3400 रुपए में अयोध्या पहुंच जाएंगे. हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का समय सुबह 10.40 बजे का है. हालांकि आज ये फ्लाइट आधे घंटे पहले सुबह 10.10 बजे रवाना हुई. इसके लिए पहले ही यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की तरफ से मैसेज भेजकर सूचना दे दी गई है.

Leave a Comment