Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने तीसरा वर्ल्ड जीतने के लिये कही एक बड़ी बात

Rohit Sharma on WC 2023: रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालने जा रही है, तो हिटमैन ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छे हालात में रहे.
 
Rohit Sharma

Rohit Sharma , 4 october 2023, रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालने जा रही है, तो हिटमैन ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छे हालात में रहे.

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान आया है. उन्होंने इस सवाल के जवाब में बड़ा ही डिप्लोमेटिक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल तो वह महज टीम के सभी खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट और ठीक-ठाक रहने की उम्मीद करते हैं.

rohit-sharma

रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालने जा रही है, तो हिटमैन ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छे हालात में रहे. हर कोई फिट और ठीक रहे. मैं बस यही आशा कर सकता हूं. मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता. टीम का अच्छे हालात में रहना एक महत्वपूर्ण फैक्टर है और बेहद जरूरी भी है.'

घरेलू परिस्थितियों के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही है. हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप भी जीता है. इसके साथ ही इस साल हुई वनडे द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बनी हुई है. भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप जीतने के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.

 8 अक्टूबर से शुरू करेगी वर्ल्ड कप अभियान

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा. टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

यह खबरें भी पढ़ें

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

From Around the web