World Cup 2023 : सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड तोड़ते ही विरोट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान ​​​​​​​

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है और अबतक करीब अलग-अलग देशों के बीच 9 मैंच खेले जा चुके है। जबकि भारतीय टीम ने दो मैंच खेले है और दोनों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस दौरान कई नये रिकॉर्ड बन रहे है तो कुछ के रिकॉर्ड तोड़े जा रहे है। इस क्रम में सबसे पहले बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है।
 
virat kohli

Photo Credit: jynews

World Cup 2023 :नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है और अबतक करीब अलग-अलग देशों के बीच 9 मैंच खेले जा चुके है। जबकि भारतीय टीम ने दो मैंच खेले है और दोनों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस दौरान कई नये रिकॉर्ड बन रहे है तो कुछ के रिकॉर्ड तोड़े जा रहे है। इस क्रम में सबसे पहले बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी खेल मास्टर ब्लास्टर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा। अब विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 मिलाकर) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस सूची में सचिन तेंदुलकर 2011 से राज कर रहे थे, मगर अब किंग कोहली ने उनसे नंबर-1 का ताज छीन लिया है। 

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर विरोट कोहली को लेकर कहा कि इस वर्ल्ड कप में वे एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे। इस बयान के बाद फैंस में जोश आ गया है और विरोट कोहली के लिये जीत की कामना कर रहे है। इस क्रम में सबसे पहले बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है।

Virat Kohli


विराट कोहली के लिए यादगार रहने वाला है यह वर्ल्ड कप

अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली के नाम आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) में 2311 रन हो गए हैं। उन्होंने यह रन बनाने के लिए कुल 53 पारियां ली। कोहली के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 1170 रन हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 1141 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट टॉप पर हैं।

वहीं बात सचिन तेंदुलकर की करें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट का कोई वर्ल्ड कप नहीं खेला है, मगर 1992 से 2011 तक उन्होंने कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं जिसमें 56.95 की औसत से 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा  भी नये रिकॉर्ड बना रहे है 


सूची में तीसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 1109 और टी20 वर्ल्ड कप में 963 रन बनाए हैं। हिटमैन के नाम आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल 2072 रन बनाए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (वनडे और टी20 मिलाकर)

विराट कोहली    -  53 पारियों में 2311
सचिन तेंदुलकर  -  44 पारियों में 2278
कुमार संगकारा  -  65 पारियों में 2193
क्रिस गेल      -  65वीं पारी में 2151 रन

रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबी छलांग, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का 7वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड धवस्त किया। हिटमैन अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

 रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

Virat Kohli : विराट कोहली के इन शतकों पर फिदा हुईं थी अनुष्का शर्मा, जमकर बरसाया था प्यार

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

From Around the web