Jio ने यूजर को दिया दिवाली ऑफर, 84 दिनों तक जमकर चलाये नेट

84 और 98 दिनों के वैधता वाले रिचार्ज प्लान में दोनों ही ग्राहकों की पॉकेट के हिसाब से बेस्ट हो सकते हैं। बस फर्क ये है कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा प्लान सही है। अगर करीब 100 दिनों की वैधता का प्लान चाहिए तो 98 दिनों वाला प्लान अपना सकते हैं। वहीं, अगर करीब 3 महीने की वैधता वाला प्लान चाहिए तो आप 84 दिनों की वैधता वाले प्लान को अपना सकते हैं।

 
Jio Recharge Plan

Jagruk Youth News, 19 october 2024 ,Jio Recharge Plans : कई यूजर्स के बीच अपनाया जाता है। देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो के प्लानों में से कौन सा रिचार्ज आपके बजट के हिसाब से सही है और किस तरह का प्लान सस्ता और अच्छे बेनिफिट वाला रहेगा? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Jio 84 Days vs 98 Days Validity Plans


84 और 98 दिनों के वैधता वाले रिचार्ज प्लान में दोनों ही ग्राहकों की पॉकेट के हिसाब से बेस्ट हो सकते हैं। बस फर्क ये है कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा प्लान सही है। अगर करीब 100 दिनों की वैधता का प्लान चाहिए तो 98 दिनों वाला प्लान अपना सकते हैं। वहीं, अगर करीब 3 महीने की वैधता वाला प्लान चाहिए तो आप 84 दिनों की वैधता वाले प्लान को अपना सकते हैं।


Jio 84 Days Validity Plan


जियो का 84 दिनों वाला लेटेस्ट रिचार्ज प्लान 1,029 रुपये का है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा का बेनिफिट दिया जाता है। हर दिन की डेटा लिमिट खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान अपनाते हैं तो इसके लिए आपको 889 रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें- 

दिवाली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस-सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम

Bhojpuri Video : आधी रात में किया रोमांस, देखें Video

इस बार दिवाली पर रहेंगी इतने दिनों का अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश

Jio 98 Days Validity Plan Price, Benefits & Details


जियो का 98 दिनों वाला रिचार्ज प्लान 999 रुपये का आता है। इसके साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS फ्री और डेटा जैसे बेनिफिट्स का लाभ मिलता है। रिचार्ज कर आप 98 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। इसके तहत यूजर्स कुल 196GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। रोजाना 2GB डेटा का बेनिफिट देने वाला ये प्लान 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो क्लाउड और अन्य जियो ऐप्स के फ्री एक्सेस के साथ है।

Edited By  Bhoodev Bhagalia

From Around the web