Shubman Gill : शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए निराश

Shubman Gill News: नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत होने के बाद शुभमन गिल डेंगू हो गया था। इस वजह से पहले मैंच में वे नहीं खेल पाये थे। 14 अक्टूबर को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। लेकिन उससे पहले टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुभमन गिल अफगानिस्तान के मैच में भी बाहर रहेंगे। इस बीच ताजा रिपोर्ट की मानें तो वह पाकिस्तान के खिलाफ भी शायद ही खेल पाए।
 

Shubman Gill News: नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत होने के बाद शुभमन गिल डेंगू हो गया था। इस वजह से पहले मैंच में वे नहीं खेल पाये थे। 14 अक्टूबर को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। लेकिन उससे पहले टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुभमन गिल अफगानिस्तान के मैच में भी बाहर रहेंगे। इस बीच ताजा रिपोर्ट की मानें तो वह पाकिस्तान के खिलाफ भी शायद ही खेल पाए।

प्लेटलेट काउंट थोड़ा कम होने के वजह से अस्पताल में भर्ती हुए शुभमन गिल

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है। लेकिन शुभमन गिल अभी चेन्नई में ही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिल का गिल का प्लेटलेट काउंट थोड़ा कम हो गया है इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें चेन्नई के कावेरी नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए गिल स्टेडियम में भी नहीं आए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल, फैंस हुए निराश

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन बाद 14 अक्टूबर को मुकाबला होना है। यह मैच गिल के फेवरेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा। लेकिन उस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में गिल की हालत में सुधार होता है तो उन्हें छुट्टी मिल सकती है और वे होटल लौट सकते हैं। अगर उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक बदलाव आता है, तो ही वह बड़े मैच के लिए टीम में शामिल होने के लिए सीधे अहमदाबाद के लिए उड़ान भर सकते हैं।

शुभमन गिल का है कमाल का रिकॉर्ड

शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 20 मैच में उनके बल्ले से 72 की औसत से 1230 रन निकले हैं। 5 बार उन्होंने 100$ रन बनाए हैं और इसमें एक दोहरा शतक भी है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को उनकी कमी भी महसूस हुई थी।

धवन एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में शामिल होने के दावेदार थे !

 शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह टीम इंडिया में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका दिया जा सकता है. धवन एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में शामिल होने के दावेदार थे लेकिन शुभमन गिल की जिस तरह की फॉर्म रही है उसे देखते हुए किसी दूसरे को मौका देना संभव नहीं था.

शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह शिखर धवन को मौका इसलिए दिया जा सकता है 

शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह शिखर धवन को मौका इसलिए दिया जा सकता है क्योंकि वे भी एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और उनका बतौर ओपनर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. रोहित शर्मा के साथ वनडे क्रिकेट में उनकी सलामी जोड़ी क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक सफल जोड़ियों में एक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शिखर धवन ने 2013 से 2022 के बीच 115 मैचों में बतौर ओपनर 5148 रन जोड़े हैं जिसमें 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी शामिल है.

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वाधिक सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे हैं

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वाधिक सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. तीनों फॉर्मेट खेलेने वाले शिखर ने 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन बनाए हैं. इसके अलावा 68 टी 20 में 11 अर्धशतक जड़ते हुए 1759 और 34 टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 2315 रन बनाए हैं.

यह खबरें भी पढ़ें

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत