Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक
Asian Games 2023 : पुरुष तीरंदाजी में देश को दो मेडल मिलना तय है. दरअसल, भारत के ओजस और अभिषेक इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक 9 दिनों में कुल 60 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
तीरंदाजी में दो मेडल कंफर्म
पुरुष तीरंदाजी में देश को दो मेडल मिलना तय है. दरअसल, भारत के ओजस और अभिषेक इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. फाइनल में दोनों का आमना-सामना होगा. ऐसे में तीरंदाजी में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलना तय हो गया है.
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
तीरंदाजी में फाइनल में अभिषेक
तीरंदाजी में भारत के अभिषेक ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अभिषेक ने सेमीफाइनल में जू जेहून को दो अंकों से शिक्सत दी. इसके साथ ही उन्होंने मेडल कंफर्म कर लिया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत
अपने आखिरी पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह हरा दिया है. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन इस जीत से टीम को मनोबल और ऊंचा होगा. भारतीय टीम ने 13-0 से हॉन्गकॉन्ग पर जीत दर्ज की.
तीरंदाजी के फाइनल में पहुंची ज्योति
भारत की ज्योति सुरेखा और अदिति गोपीचंद के बीच महिला तीरंदाजी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में ज्योदित ने अदिति को 149-146 के स्कोर से हरा दिया. इस जीत के साथ ज्योति फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वहीं अदिति अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी.
भारत की झोली में आया 61वां मेडल
एशियन गेम्स के 10नें दिन अर्जुन और सुनील सिंह ने भारत को पहला मेडल दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने कैनो डबल 1000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में भारत के नाम अब 61 मेडल हो गए हैं.
भारत ने नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य
एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहले खेलने के बाद भारत ने नेपाल को 203 रनों का लक्ष्य दिया है.भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
पुरुष क्रिकेट में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं. इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. नेपाल के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ डाला. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 8 चौके और 7 छक्के जड़े.
महिलाओं की 800 मीटर रेस में चंदा और हरमिलन फाइनल में
महिलाओं की 800 मीटर रेस में भारत की चंदा और हरमिलन बैंस फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. दोनों ने मेडल कंफर्म कर लिए हैं.
सेपकटकरा में कोरिया से हारा भारत
सेपकटकरा में वर्चुअल सेमीफाइनल में भारतीय टीम कोरिया के खिलाफ हार गई है. कोरिया ने बेहद आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है. मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल, अमोज जैकब और मिजा चाको कुरयिन की चौकड़ी ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है. मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल, अमोज जैकब और मिजा चाको कुरयिन की चौकड़ी ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
क्रिकेट में भारत की धमाकेदार शुरुआत
2023 एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रही है. इसमें भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 103 रन है. यशस्वी जायसवाल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.