IND vs NEP, Asian Games: यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

IND vs NEP, Asian Games: नई दिल्ली. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई चमके. यशस्वी ने टी20 का पहला शतक ठोका तो वहीं बिश्नोई ने मैच में तीन विकेट लिए. उनके अलावा आवेश खान को भी तीन विकेट मिले. मैच का आखिरी ओवर शिवम दुबे ने डाला और उन्होंने पहली पांच गेंद डॉट फेंकी. उनकी आखिरी गेंद पर जरूर छक्का लगा लेकिन तब तक नेपाल के हाथ से बाजी निकल चुकी थी.
 
yashasvi-jaiswal

IND vs NEP, Asian Games: नई दिल्ली. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई चमके. यशस्वी ने टी20 का पहला शतक ठोका तो वहीं बिश्नोई ने मैच में तीन विकेट लिए. उनके अलावा आवेश खान को भी तीन विकेट मिले. मैच का आखिरी ओवर शिवम दुबे ने डाला और उन्होंने पहली पांच गेंद डॉट फेंकी. उनकी आखिरी गेंद पर जरूर छक्का लगा लेकिन तब तक नेपाल के हाथ से बाजी निकल चुकी थी.भारत ने एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. पहले क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रन से शिकस्त दी. 

बता दें कि ये पहली बार है जब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्स का हिस्सा बनी है और पहली ही बार में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले, महिला टीम ने भी क्रिकेट का स्वर्ण पदक जीता था.

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जासवाल ने 100 रन की पारी खेली. ये टी20 में उनका पहला शतक है. वो एशियन गेम्स में भारत के पहले शतकवीर भी बने और साथ ही टी20 में भी शुभमन गिल को पीछे छोड़कर शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बने.

आखिरी के 4 ओवर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने मिलकर 50 से अधिक रन जोड़े. रिंकू ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके मारे और भारत को 200 रन के पार पहुंचाया. रिंकू ने 246 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने चार छक्के और 2 चौके उड़ाए.

203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने अच्छी शुरुआत की थी. नेपाल को पहला झटका 29 रन से स्कोर पर लगा था. आसिफ शेख को आवेश खान ने आउट किया. इसके बाद नेपाल ने जल्दी-जल्दी तीन और विकेट गंवा दिए थे. 77 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद दीपेंदर सिंह और संदीप जोरा ने नेपाल की पारी संभाली. दीपेंदर भी 122 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद नेपाल के लिए 203 रन के लक्ष्य को हासिल करना बेहद मुश्किल था. कऱण केसी ने आखिरी ओवरों में जरूर कुछ शॉट्स लगाए लेकिन वो नाकाफी साबित हुए और नेपाल की टीम 23 रन से मैच हार गई.

From Around the web