हिसार से शुरू होगा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

Jagruk Youth News : हिसार । हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 से 27 अप्रैल तक साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत हिसार से की जाएगी जिसका समापन सिरसा में होगा।

मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी विधायक, मेयर, जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। उन्होंने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

Leave a Comment