Dance Video : अभिषेक-ऐश्वर्या का डांस वीडियो हुआ वायरल

Jagruk Youth News, Dance Video :पुणे । ऐश्वर्या राय बच्चन की कजिन की शादी पुणे में हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ शामिल हुईं। शादी के हर फंक्शन में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या साथ नरजर आए। यही नहीं, शादी में तीनों ने साथ मिलकर खूब डांस भी किया। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या-अभिषेक श्बंटी और बबलीश् के हिट सॉन्ग श्कजरा रे..श् पर थिरकते देखा जा सकता है।

Dance Video :ऐश्वर्या-अभिषेक संग आराध्या ने भी लगाए ठुमके

ऐश्वर्या और अभिषेक को डांस करते देख उनकी बेटी आराध्या से भी नहीं रहा गया और अपने मम्मी-पापा के साथ थिरकने लगीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या लाइम येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं। अभिषेक कुर्ता पायजामा और आराध्या भी सूट में हैं। तीनों हंसते-खिलखिलाते साथ में श्कजरा रे-कजरा रेश् पर साथ डांस कर रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या-अभिषेक को यूं साथ थिरकते देख इनके फैंस बेहद खुश हैं। कई ने कमेंट करते हुए उम्मीद जताई की ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक हो।

Dance Video : बंटी और बबली का है ये गाना

कजरा रे गाने की बात करें तो ये गाना 2005 में रिलीज हुई फिल्म श्बंटी और बबलीश् का है। इस गाने में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने साथ मिलकर धूम मचाई थी। इस गाने को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था और अब भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। वहीं अब कजिन की शादी में जब ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी आराध्या के साथ इस सुपरहिट गाने पर डांस किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

https://www.instagram.com/reel/DH5sBKlouAb/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Comment