Bhojpuri song Video, निरहुआ ने एक्ट्रेस के साथ पार की सारी हदें, यकीन नहीं तो देखे Video
मुंबई, 26 September 2023, भोजपुरी इंडस्टी की नामी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। संचिता ने भोजपुरी जगत में कदम रखने से पहले टीवी और बॉलीवुड में काम किया है। लेकिन, एक्ट्रेस को कुछ पहचान नहीं मिली, इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।
एक्ट्रेस ने भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ (Nirahua Hindustani 2Sanchita Banerjee) से डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने निरहुआ की पत्नी बनी हुईं थी। संचिता के किरदार को पहली ही फिल्म में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
इसी बीच दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ और संचिता बनर्जी का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में संचिता संग निरहुआ पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का एक गाना चुम्मा चपकउआ मिली झुलनी हटा के (Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke) में निरहुआ और संचिता के बीच सुहागरात का सीन दिखाया गया है।
गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख हैं निरहुआ एक्ट्रेस संचिता संग प्यार करने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं, लेकिन संचिता एक्टर से दूर भागती हुईं नजर आ रही हैं। संचिता जैसे – तैसे करके अपनी जान बचाती हुईं दिख रही हैं। निरहुआ तो कपड़ा उतार बंद कमरे में इधर से उधर दौड़ते हुए नजर आते हैं।
गाने के वीडियो में संचिता बेहद ही ज्यादा खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। संचिता को देखकर एक्टर खूब पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। इनका सुहागरात वीडियो और भी लोग कैमरे में से देख रहे होते हैं। इस गाने को Dinesh Lal Yadav और Khushboo Jain ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि गाने के लिरिक्स Santosh Puri ने लिखें है और म्यूजिक से सजाया है Madhukar Anand ने। गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। इस गाने को खबर लिखे जाने 71,82,918 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने में कई बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं, जिसे देख आप मदहोश हो जायेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें
Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग
E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये
Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ
सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान
Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान
UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें
Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो जाती है तुरंत उनकी तरफ आकर्षित
Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया