Bhojpuri Video : आम्रपाली का रोमांटिक अंदाज कर रहा मदहोश

गाने के बीच में एक और एक्ट्रेस संचिता की एंट्री इस गाने को और मस्ताना अंदाज दे रही है। इस गाने (bhojpuri old songs)को यू ट्यूब लाखों बार देखे जाने के बाद भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आम्रपाली के इस गाने में किए गए डांस मूव्ज इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहे हैं।
 
Amarpali Dance

Photo Credit: Amarpali Dance

 Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh,- (bhojpuri gaana) आम्रपाली के एक भी डांस मूव (Amarpali dubey Dance ) को वे मिस नहीं करना चाहते और नजरें टिकी रह जाती हैं। कुछ इसी अंदाज वाला आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी गाना एक्टर प्रदीप पांडे चिटू व एक्ट्रेस संचिता के साथ खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज देखकर दिल हार बैठे हैं।

इस समय वायरल हो रहा आम्रपाली और प्रदीप पांडे चिंटू का भोजपुरी गाना 'रतिया कैसी कटी' (Ratiya Kaise Kati )इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। इस गाने की केमिस्ट्री व सीक्वेंस की बात करें तो आम्रपाली व प्रदीप पांडे में प्‍यार के लिए जंग छिड़ी हुई है। दोनों एक दूसरे को रिझाते नजर आ रहे हैं।

गाने के बीच में एक और एक्ट्रेस संचिता की एंट्री इस गाने को और मस्ताना अंदाज दे रही है। इस गाने (bhojpuri old songs)को यू ट्यूब लाखों बार देखे जाने के बाद भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आम्रपाली के इस गाने में किए गए डांस मूव्ज इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहे हैं।


आम्रपाली दुबे का इस गाने (Amarpali dubey song) में बेहद रोमांटिक अंदाज हर किसी के दिल में आग लगा रहा है। भोजपुरी फिल्‍म 'कभी खुशी कभी गम' का यह गाना जब रिलीज हुआ था तो पूरे भोजवुड में तहलका मच गया था।

दो एक्ट्रेस व एक एक्टर वाली केमिस्ट्री भोजवुड में आमतौर पर खूब सक्सेस भी हुई है। लोग इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। आम्रपाली के डांस मूव्ज व हेवी फिगर से उनकी नजरें नहीं हट पा रही हैं। यू ट्यूब पर हर महीने यह गाना एक लाख से ज्यादा व्यू बटोर रहा है।
Published By: Sunil Singh

From Around the web