tmkoc : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सीरियल में हुई नए एक्टरों की एंट्री

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

tmkoc नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ एपिसोड्स से गायब रहीं अंबिका रंजनकर ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए। जिस कारण से नेटिजंस उनके शो छोड़ने की चर्चाएं करने लगे थे।। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद शो से हटने वाले अफवाहों को निराधार बताते हुए प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही शो में कुछ नए मेहमानों की भी एंट्री हुई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

tmkoc : अंबिका रंजनकर ने नहीं छोड़ा शो

सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, अंबिका रंजनकर ने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा, ‘नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हूं।’ साथ ही शो से दूरी के कारण पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘कुछ निजी कारणों से मैं दूर थी। मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था।’ इसके अलावा आपको बता दें कि अभिनेत्री 17 साल पहले प्रसारित हुए पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा हैं।

tmkoc : नए मेहमानों की एंट्री

श्तारक मेहता का उल्टा चश्माश् के निर्माताओं ने हाल ही में गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए राजस्थानी परिवार का स्वागत किया है। इस जानकारी को एक प्रोमो के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस शो में रतन-रूपा का परिवार अब गोकुलधाम का नया निवासी बन गया है।

tmkoc : कौन हैं नए किरदार?

नए किरदारों की बात की जाए तो अभिनेता कुलदीप गौर, रतन बिंजोला की भूमिका निभा रहे हैं, जो साड़ी की दुकान के मालिक हैं। वहीं, धरती भट्ट की बात की जाए तो वो बिंजोला की पत्नी रूपा बदीटोप की भूमिका निभा रही हैं, जो गृहणी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। इसके अलावा उनके बच्चों, वीर और बंसरी, की भूमिका क्रमशः अक्षन सहरावत और माही भद्रा निभा रहे हैं।