गुड़गांव। गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवक से मारपीट करने वाले गौ रक्षकों के खिलाफ न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला युवक के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान चमन खटाना (उम्र-45 वर्ष) निवासी पटेल नगर, गुरुग्राम, रोहित (उम्र-29 वर्ष) निवासी बार गुर्जर, गुरुग्राम 3. ललित (उम्र-25 वर्ष) निवासी खदाना जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी मारुति कुंज, गुरुग्राम, तेशव (उम्र-22 वर्ष) निवासी ज्योति पार्क (गुरुग्राम) व आयुष्मान (उम्र-20 वर्ष) निवासी न्यू पालम विहार (गुरुग्राम) के रूप में हुई। वहीं, मामले में गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने वाले युवक ऋतिक निवासी न्यू कॉलोनी को भी सेक्टर-56 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-56 थाना पुलिस ने चमन खटाना की शिकायत पर ऋतिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 325 के तहत केस दर्ज किया था। आरोप है कि ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने और रुपए कमाने के लिए सेक्टर-56 में गौवंश को नॉनवेज मोमोज खिलाए थे। इस कृत्य को करने के लिए वह सोशल मीडिया पर लाइव भी आया था। जब यह वीडियो वायरल होने के बाद गौरक्षकों को मिली तो उनका गुस्सा फूट गया और उन्होंने ऋतिक के घर न्यू कॉलोनी का रुख कर लिया। यहां जमकर हंगामा करने के साथ ही ऋतिक की पिटाई भी की। साथ ही उससे माफी मांगते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला।
वहीं, मारपीट किए जाने के मामले में ऋतिक के पिता ने न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने ऋतिक के पिता की शिकायत पर गौरक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में कानून के नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी।