रिस्तेदार बनकर आये चोरों ने दूल्हा-दुल्हन के साथ किया ऐसा काम सभी सुनकर रह गए दंग

दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। मम्मी अपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से भाग गया।
 
Shaadi Vivah Marriage

Photo Credit: jynews

Jagruk Youth News,  करनाल :  जिले के निजी पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के जेवर चोरी कर लिए। जबकि दुल्हन का मंगलसूत्र भी बैग में ही था। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। मम्मी अपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से भाग गया। नरेश पाल ने बताया कि बैग में ज्वेलरी थी और कैश था। शगुन के लिफाफे भी उसी बैग में रखे हुए थे। लगभग 10 तोले सोने व चांदी के गहने बैग में थे। लड़के और लड़की वालों के सभी गहने एक ही बैग में रखे हुए थे। 

From Around the web