Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर छाया गोरी नागोरी का क्रेज

Jagruk Youth News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बहुत सारी डांसर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। इन्हीं में गोरी नागोरी फिलहाल कहें तो टॉप पर चल रही हैं। सपना चौधरी भी गोरी नागोरी के डांस के सामने फीकी नजर आती हैं। गोरी नागोरी का डांस लोगों को साथ में नाचे पर मजबूर कर देता है।

Haryanvi Dance Video : गोरी नागोरी ने सपना चौधरी की भी कर दी सिट्टी-बिट्टी गुल

सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी के लगातार वीडियो वायरल होते रहते हैं। गोरी नागोरी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उनको चाहने वाले उनके हर वीडियो को देखते हैं और शेयर करते हैं। गोरी नागोरी का डांस (Haryanvi Dance) देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं।

Haryanvi Dance Video :लोगों को बना देती है अदाओं से दीवाना

गोरी नागोरी की अदाएं बहुत प्यारी हैं। वह अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना कर देती हैं। जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर आती हैं तो अपने खींचे हुए हुस्न का जलवा दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करती है। जिससे लोगों में भी जोश आ जाता है।

Haryanvi Dance Video :छोटी सपना के नाम से जानी जाती हैं गोरी नागोरी

गोरी नागोरी (Haryanvi Dance) को लोग छोटी सपना के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि जब गोरी नागोरी डांस की दुनिया में आई तो उन्होंने सपना जैसा डांस किया। गोरी नागोरी भी इस प्रकार का डांस करती नजर आई तो लोगों ने गोरी नागोरी की एनर्जी को देखकर लोग सपना चौधरी बोलने लगे। लोग कह रहे हैं कि सपना चौधरी की गोरी नागोरी के सामने सिट्टी बिट्‌टी गुल हो जाएगी।

Haryanvi Dance Video :शकीरा की तरह लगाती हैं ठुमके

गोरी नागोरी स्टेज पर शकीरा की तरह ठुमके लगाती हैं। गोरी नागोरी को हरियाणवी शकीरा के नाम से भी लोग जानते हैं। उनके डांस (Haryanvi Dance) को देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं। गोरी नागोरी के डांस कभी सलवार सूट तो कभी घाघरा चोली में मिलते हैं। गोरी नागोरी अपने डांस से लोगों के दिलों को धड़का देती है। इन दिनों गोरी नागोरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें गोरी बदली बदली लागै गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है।

 

Haryanvi Dance Video : बचपन से डांस कर रही है सोना

गोरी नागोरी बचपन से डांस का शौक रखती थीं। शकीरा की तरह वह भी फेमस होना चाहती थीं। गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। घर वालों को गोरी का डांस करना पंसद नहीं था, जिस कारण उन्हें कई दिनों के लिए कमरे में बंद भी किया गया। परंतु, बाद में घर वालों ने गोरी का बाद में साथ दिया।

Leave a Comment