मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। बड़ा खुलासा हुआ है मुरादाबाद के एक सरकारी स्कूल में। यहां तैनात सहायक अध्यापक राजीव कुमार सिंह पर स्कूल की ही महिला शिक्षिकाओं को देर रात व्हाट्सएप पर कॉल करके आपत्तिजनक और अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राजीव सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया है। राजीव पहले लंबे समय तक एआरपी यानी अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर भी रह चुके हैं।
कौन है आरोपी शिक्षक और कहां हुआ मामला?
ये पूरा मामला मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के लोधीपुर राजपूत गांव में स्थित कंपोजिट स्कूल का है। यहां सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात राजीव कुमार सिंह पर स्कूल की कुछ महिला शिक्षिकाओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित शिक्षिकाओं का कहना है कि राजीव उन्हें रात के समय व्हाट्सएप पर बार-बार कॉल करता था और भद्दी-अश्लील बातें करने की कोशिश करता था।
क्या थे आरोप? शिक्षिकाओं ने कैसे खोली पोल
महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि राजीव सिंह न सिर्फ देर रात कॉल करके परेशान करता था, बल्कि अपने व्हाट्सएप पर प्राइवेसी सेटिंग के साथ अश्लील स्टेटस भी डालता था। इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा था और शिक्षिकाएं काफी परेशान थीं। आखिरकार उन्होंने हिम्मत जुटाई और शहर विधायक रितेश गुप्ता से इसकी शिकायत की। शिक्षिकाओं ने विधायक को सारे सबूत दिखाए और मदद मांगी।
विधायक ने की पहल, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया
शिकायत मिलते ही शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की और पूरी बात बताई। डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को जांच करके कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक की इस पहल से प्रशासन हरकत में आया और जांच तेज हो गई।
जांच में आरोप साबित हुए, दो सदस्यीय कमेटी ने दी रिपोर्ट
सीडीओ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक दो सदस्यीय समिति बनाई। इस कमेटी ने शिक्षिकाओं से बात की, सबूत देखे और गहन जांच की। जांच में पता चला कि शिक्षिकाओं के आरोप पूरी तरह सही हैं। राजीव कुमार सिंह ने वाकई में ऐसा गलत व्यवहार किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी।
निलंबन का आदेश, बीएसए ने तुरंत लागू किया
जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विमलेश कुमार ने कोई देरी नहीं की। उन्होंने सहायक अध्यापक राजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अब राजीव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। स्कूल में अब माहौल कुछ सामान्य होने की उम्मीद है।
पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप, लेकिन अब हुई सख्ती
विभागीय सूत्रों से पता चला है कि राजीव कुमार सिंह पर पहले भी महिला शिक्षकों के साथ फ्लर्ट करने और गलत व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन हर बार मामला दब जाता था या कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। इस बार शिक्षिकाओं की शिकायत और विधायक की दखल से पहली बार इतनी सख्त कार्रवाई हुई है। लोग कह रहे हैं कि ये अच्छा उदाहरण है कि गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।
इस घटना से पूरे इलाके में चर्चा है। अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूलों में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। विभाग अब और सतर्क हो गया है। उम्मीद है कि ऐसे मामले आगे न हों और शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझें। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई का इंतजार है।
- Moradabad Voter List 2026: मुरादाबाद में करीब 4 लाख वोटर्स के नाम कटे, ऐसे चेक करें ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम
- अमरोहा में अवैध गेस्ट हाउस पर छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े; गेस्ट हाउस सील
- Kota Theft Case: खाटू श्याम के दर्शन करने गया था परिवार, पीछे से घर में घुसा चोर ‘एग्जॉस्ट’ के छेद में फंसा
- Moradabad News : मौत का रास्ता बना गागन नदी का रपटा पुल! जर्जर हालत देख ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
- Kannauj News-जेल से दो बंदी 22 फीट ऊंची दीवार फांद कर भागे, 4 निलंबित