मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moradabad News-पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुरादाबाद बंदमुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को मुरादाबाद में व्यापक बाजार बंद देखने को मिला। व्यापारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर जिले के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही दुकानें नहीं खुलीं।
प्रमुख बाजार बंद, सड़कों पर सन्नाटा
बंद का असर पूरे शहर में साफ नजर आया। गंज बाजार, गुरहट्टी, बुध बाजार, मंडी चौक सहित अन्य प्रमुख इलाकों में अधिकांश दुकानें बंद रहीं। सामान्य दिनों की तुलना में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम रही, जिससे शहर में बंद का व्यापक प्रभाव दिखाई दिया।
अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की लंबित मांग शीघ्र पूरी करने की अपील की।
“न्याय के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग” — आनंद मोहन गुप्ता
अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को न्याय के लिए प्रयागराज हाई कोर्ट तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से आम जनता को सस्ता, त्वरित और सुलभ न्याय मिलेगा। साथ ही इससे व्यापारिक गतिविधियों और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
आंदोलन गैर-राजनीतिक, आवश्यक सेवाएं रहीं चालू
व्यापारी संगठनों और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं है, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के अधिकारों और सुविधाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि बाजार बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और आवश्यक सेवाओं को इससे अलग रखा गया।
कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
बंद के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
- Moradabad Voter List 2026: मुरादाबाद में करीब 4 लाख वोटर्स के नाम कटे, ऐसे चेक करें ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम
- अमरोहा में अवैध गेस्ट हाउस पर छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े; गेस्ट हाउस सील
- Kota Theft Case: खाटू श्याम के दर्शन करने गया था परिवार, पीछे से घर में घुसा चोर ‘एग्जॉस्ट’ के छेद में फंसा
- Moradabad News : मौत का रास्ता बना गागन नदी का रपटा पुल! जर्जर हालत देख ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
- Kannauj News-जेल से दो बंदी 22 फीट ऊंची दीवार फांद कर भागे, 4 निलंबित