मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह साफ-सुथरा करने का महा-अभियान चल रहा है। नाम कटने के डर से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है – जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा है कि “कोई भी असली वोटर का नाम नहीं कटेगा”। इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ बड़ी बैठक की गई और 13 दिसंबर को हर बूथ पर खास व्यवस्था की जा रही है।
कौन-कौन था बैठक में और क्या हुआ? (Who & What)
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी बड़ी पार्टियों – भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद समेत तमाम दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया। बैठक में विधानसभा-वार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की पूरी प्रगति की समीक्षा की गई। हर बिंदु पर खुलकर बात हुई और पार्टियों की सारी शंकाओं का तुरंत जवाब दिया गया।
कब और कहाँ होगी सबसे बड़ी कार्रवाई? (When & Where)
सबसे जरूरी तारीख – 13 दिसंबर 2025 इस दिन जिले के हर बूथ पर सुबह से शाम तक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) मौजूद रहेंगे। आपके मोहल्ले का बीएलओ उसी बूथ पर बैठेगा जहाँ आप वोट डालते हैं। राजनीतिक दलों के नामित बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी साथ रहेंगे।
क्या होगा 13 दिसंबर को? (What will happen)
एब्सेंट, शिफ्टेड और डुप्लीकेट (ASD) श्रेणी में आए हजारों नामों का दोबारा सत्यापन होगा।
- अगर आपका या आपके परिवार का नाम गलती से इस लिस्ट में आ गया है तो वहीं बूथ पर जाकर बता दें – नाम बचा लिया जाएगा।
- अगर किसी असली वोटर का नाम छूट गया है तो उसे तुरंत जोड़ा जाएगा।
ASD लिस्ट कहाँ देखें? (How to check)
- आपके बूथ पर बीएलओ के पास पूरी लिस्ट रहेगी
- साथ ही मुरादाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट moradabad.nic.in पर भी लिस्ट अपलोड कर दी गई है बस अपना नाम सर्च करें, अगर ASD में है तो 13 दिसंबर को बूथ पर जरूर पहुँचें।
नया वोटर बनना है? ऐसे भरें फॉर्म (How to add new voter)
18 साल पूरा कर चुके युवा फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं।
- फॉर्म बीएलओ से मुफ्त मिलेगा
- घर वाले गणना पत्र भर सकते हैं, लेकिन फॉर्म-6 खुद आवेदक को ही भरना होगा पहचान पत्र, पता प्रमाण और फोटो साथ ले जाना न भूलें।
नई तारीखें याद रखें – बहुत काम की हैं!
भारत निर्वाचन आयोग ने संशोधित शेड्यूल:
- गणना अवधि चल रही है – 26 दिसंबर 2025 तक
- ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आएगी – 31 दिसंबर 2025
- दावे-आपत्ति लगा सकते हैं – 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक
- सभी शिकायतों का निपटारा – 21 फरवरी 2026 तक
- फाइनल वोटर लिस्ट आएगी – 28 फरवरी 2026
राजनीतिक दलों से अपील – अपने बीएलए को एक्टिव करें
डीईओ अनुज सिंह ने सभी पार्टियों से कहा – “आपके बीएलए ही सबसे बड़ी ताकत हैं। वो बूथ पर सक्रिय रहें ताकि किसी का हक न मारे।” बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम, एसडीएम सदर राम मोहन मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदित्य श्रीवास्तव समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।
- CM धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ
- देवभूमि उत्तराखण्ड से निकला यह विजन विकसित भारत 2047 के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा सीएम धामी
- पति को छोड़ प्रेमी संग होटल में पहुंची महिला ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
- UP के नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी का बना तय, जानें कौन हैं पंकज चौधरी और क्यों बनाया जा रहा है?
- Gold Price Today : सोने के दाम बेकाबू! चांदी ने भी रचा इतिहास, देखें कितना महंगा हुआ 22-24 कैरेट गोल्ड