मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। सोमवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन उस समय सनसनीखेज घटनाक्रम का गवाह बना, जब मामूली पार्किंग विवाद ने उग्र रूप ले लिया। रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने जीआरपी थाने पर जमकर हंगामा किया। मामला मारपीट, वकीलों की संलिप्तता और थाने के अंदर पिटाई के गंभीर आरोपों तक पहुंच गया, जिससे पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पार्किंग विवाद से शुरू हुआ विवाद
रेलवे विभाग में कार्यरत संजय माथुर अपने परिवार को छोड़ने स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान उनका बेटा स्टेशन परिसर में गाड़ी पार्क कर रहा था। आरोप है कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने केवल उसी की गाड़ी हटाने को कहा, जिस पर सवाल उठाने पर कहासुनी शुरू हो गई।
बदतमीजी और झड़प का आरोप
संजय माथुर का आरोप है कि उनके बेटे द्वारा समान कार्रवाई की बात कहने पर पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और हालात बिगड़ते चले गए।
वकीलों और मुंशी पर मारपीट के आरोप
पीड़ित का दावा है कि विवाद के दौरान कुछ वकील मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि एक वकील का मुंशी हाथ में बेल्ट लेकर आया और बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित का कहना है कि उन्हें खुलेआम पीटा गया और किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।
थाने के अंदर पिटाई का गंभीर आरोप
संजय माथुर ने जीआरपी पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जबरन पकड़कर थाने ले जाया गया, जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि शरीर पर गंभीर चोटें आईं, लेकिन न तो मेडिकल कराया गया और न ही कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई।
परिवार पर पड़ा मानसिक असर
पीड़ित ने बताया कि उनके पिता हार्ट के मरीज हैं और इस घटना से उनकी तबीयत बिगड़ गई। पूरे परिवार पर मानसिक आघात पड़ा है और वे भय व तनाव में हैं।
पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप
पीड़ित का कहना है कि पुलिस न तो मेडिकल करा रही है और न ही निष्पक्ष जांच कर रही है। न जेल भेजा जा रहा है और न ही कोई स्पष्ट कार्रवाई हो रही है, जिससे मामला दबाने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
संजय माथुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि पुलिस ही थाने के अंदर नागरिकों को पीटेगी, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करेगी।
स्टेशन पर तनाव, भारी फोर्स तैनात
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जीआरपी थाना, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है। यात्रियों में भी दहशत का माहौल रहा।
कई सवाल खड़े करता मामला
बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में वकीलों के साथ भी मारपीट हुई है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। फिलहाल पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में जुटी है, लेकिन यह घटना पुलिस की कार्यशैली और थानों में कथित हिंसा पर बड़े सवाल खड़े करती है।
- संभल के ईदगाह के नजदीक मिला शव, दोनों हाथ और पैर भी गायब
- CM ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना
- मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
- मुरादाबाद में खादी महोत्सव 2025 का धमाकेदार आगाज
- मुरादाबाद में DM ने कहा छात्रवृत्ति में कोई न हो कोई लापरवाही