मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मथुराः मथुरा में कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस पर सात बसें और दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद 5 बसों और दो कारों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। मथुरा के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में 25 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। डीएम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने हमें और एसएसपी को घायलों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है। वहीं, एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एंबुलेंस से करीब150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
ये हादसा मंगलवार सुबह 4रू00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है। डीएम और एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के लोग आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।
टक्कर के बाद हुए तेज धमाके
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे गोली चली हो। तेज धमाके हुए। पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया। सभी लोगों ने तत्काल मदद की। एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती।
हादसे में कई लोगों की जा सकती है जान
स्थानीय लोगों ने बसों में आग लगने से कई यात्रियों के झुलसकर मरने की आशंका जताई है। एक्सीडेंट के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जानमाल को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
एक चश्मदीद ने बताया कि आपस में टकराने के बाद कई बसों में आग लग गई। जब हादसा हुआ तो मैं बस में सो रहा था। बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है।
- श्री खाटू धाम महोत्सव 2026 : गुरु जी शेर सिंह की अगुवाई में निकली विशाल झंडा यात्रा, दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे भक्त
- Republic Day 2026: मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड, मंत्री जेपीएस राठौर ने फहराया तिरंगा
- Republic Day Celebration:’न्यू लिटिल वंडर’ स्कूल में नन्हे फौजियों ने जमाया रंग; ‘मेरा देश रंगीला’ पर थिरके बच्चे
- UP News- खाट से बांध कर पत्नी करती थी ये काम, पुलिस आई तो हुआ खुलासा
- Sambhal Police Suicide-कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, कानों में लगे थे ईयरबड्स और पास मिली इंजेक्शन की शीशी