पुलिस की ATM लूटेरों के खिलाफ हुई कार्रवाई से खुश होकर व्यापिरायों ने SP का किया स्वागत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

मुरादाबाद। सिविल लाइन इलाके में कुछ दिन पहले हुई एटीएम लूट की सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। लुटेरे सोच रहे थे कि लाखों रुपये लेकर फरार हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने मुरादाबाद पुलिस की ताकत को कम आँक लिया। महज 5 दिन के अंदर ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने तकनीक और तेजी से इतना शानदार काम किया कि लुटेरों का पूरा गैंग पकड़ा गया। आज उस शानदार काम की तारीफ में व्यापारी खुद दौड़े चले आए!

कौन थे लुटेरे और क्या हुआ था?

दरअसल, पिछले हफ्ते सिविल लाइन क्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को बदमाशों ने रात के अंधेरे में तोड़कर करीब 18 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने एटीएम काटने वाली मशीन लेकर आए थे और कैमरे भी तोड़ दिए थे। पहले तो लगा कि केस बहुत मुश्किल है, लेकिन एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और उनकी टीम ने हार नहीं मानी।

कब और कहाँ हुई थी लूट?

लूट की वारदात रात करीब 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुई थी। जगह थी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यस्त इलाके का एटीएम बूथ। इतने बड़े इलाके में इतनी बड़ी लूट ने व्यापारियों में दहशत फैला दी थी। सब यही सोच रहे थे कि अब तो रात में दुकानें बंद करने के बाद भी चैन नहीं रहेगा।

कैसे पकड़े गए सारे लुटेरे?

यहाँ आती है असली कहानी! पुलिस ने सबसे पहले आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसके बाद मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और तकनीकी सर्विलांस का ऐसा जाल बिछाया कि एक-एक करके सारे 6 आरोपी पकड़े गए। कुछ आरोपी दिल्ली से, कुछ हरियाणा से और बाकी यूपी के अलग-अलग जिलों से धरे गए। लूट का पूरा पैसा, एटीएम काटने वाली गैस कटर मशीन और हथियार भी बरामद कर लिए गए।

क्यों किया व्यापारियों ने इतना बड़ा सम्मान?

आज संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े नेता खुद एसपी सिटी ऑफिस पहुँचे। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल (जोनी), प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता, व्यापारी नेता टोनी सहगल और सैकड़ों व्यापारी भाइयों ने मिलकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और पूरी पुलिस टीम को फूलमालाएँ, शॉल और सम्मान पत्र भेंट किए। सबने खड़े होकर जोरदार तालियाँ बजाईं।

एक व्यापारी नेता ने कहा, “सर, आपने 5 दिन में जो काम किया, वो सालों तक याद रखा जाएगा। अब हमें पता है कि हमारी पुलिस हमारे साथ है। रात को भी चैन की नींद आएगी।”

अब व्यापारियों में छाया सुरक्षा का भरोसा

व्यापारियों का कहना था कि इतनी तेजी और इतनी स्मार्ट तरीके से केस सॉल्व करने से पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारी गदगद हैं। अब सबको लग रहा है कि जब पुलिस इतनी मुस्तैद है तो अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो, बच नहीं सकता।

एसपी सिटी ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये हमारा फर्ज है। व्यापारी भाई हमारे शहर की रीढ़ हैं। जब तक हम हैं, कोई आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ नहीं डाल सकता।”

तो भाई लोगों, ये है हमारी मुरादाबाद पुलिस की असली ताकत! जब पुलिस और व्यापारी एक साथ खड़े हों, तो अपराधी की शामत तो पक्की है ही!