मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
Hapur Police Action : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का असर साफ देखने को मिल रहा है। हापुड़ में आतंक का पर्याय बने ‘फ्रैक्चर गैंग’ के बदमाशों ने जब पुलिस का शिकंजा कसते देखा, तो उनके हाथ-पांव फूल गए। गिरफ्तारी के बाद बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए और भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों हापुड़ के मुबारिकपुर इलाके में बदमाशों ने सरेआम एक घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। फायरिंग की इस खबर के मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने जाल बिछाया और पूरे इलाके में आतंक फैलाने वाले इस फ्रैक्चर गैंग को दबोच लिया।
गिरफ्तार हुए गैंग के मुख्य सरगना
पुलिस ने इस गैंग के तीन प्रमुख बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में कई फायरिंग की वारदातों में शामिल रहे हैं:
- पिंटू खारी (गैंग सरगना)
- यस बैंसला
- पपला गुर्जर
ये बदमाश जनपद में कई जगह रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के आरोपी रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके के व्यापारियों और नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
‘बाबा के शासन’ का खौफ: बदमाशों ने मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद बदमाशों के तेवर पूरी तरह ढीले पड़ गए। पुलिस हिरासत में बदमाशों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा— “गलती हो गई साहब, बाबा (योगी आदित्यनाथ) के शासन में दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो यूपी पुलिस के इकबाल को साफ बयां कर रहा है।
बाबूगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता
थाना बाबूगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। फ्रैक्चर गैंग के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं और पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।