Gold and Silver Price Today : सस्‍ते या महंगे हो गए सोना-चांदी, जानें आज का भाव

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Gold and Silver Price Today : सोने और चांदी के दाम में आज सोमवार को उछाल देखने को म‍िला है. सोने और चांदी के भाव अपने र‍िकॉर्ड स्‍तर की ओर बढ़ रहे हैं. जान‍िये आज सोने और चांदी की कीमत क‍ितनी हो गई है.

वेनेजुएला पर अमेर‍िकी कार्रवाई के बाद सोने और चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है. MCX पर आज दोपहर 12:20 बजे तक फरवरी फ्यूचर वाला सोना 1972 रुपये बढ़कर 137,733 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी 6,914 रुपये बढ़कर 243,230 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई. एमसीएक्‍स पर शुक्रवार को सोना ग‍िरकर बंद हुआ था. वहीं चांदी के भाव में इजाफा देखा गया था.

हालांकि, खास बात यह है कि इस साल अब तक सोना और चांदी दोनों ही अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे हैं, जो दिसंबर 2025 में क्रमशः 140465 प्रति 10 ग्राम और 254174 प्रति किलोग्राम थे.

सोने और चांदी के दाम पर अमेर‍िकी कार्रवाई का असर
बता दें क‍ि शनिवार सुबह वेनेजुएला पर अमेर‍िकी हमले ने पूरी दुन‍िया को चौंका द‍िया. इसके बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ग‍िरफ्तार करने के अमेर‍िकी कदम ने भी दुन‍िया को झकझोर द‍िया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल, ट्रुथ सोशल पर इस सफल ऑपरेशन की घोषणा की और कहा क‍ि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक हमला किया है, जिन्हें उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है. यह ऑपरेशन U.S. लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था. इसके बाद पूरा व‍िश्‍व दो गुटों में बंट गया है, ज‍िसमें एक अमेर‍िका को सपोर्ट कर रहा है, वहीं दूसरा उसके इस कदम को गलत बता रहा है.

इस पूरी स्‍थ‍िति‍ की वजह से न‍िवेशकों का झुकाव सोने और चांदी जैसे सेफ हेवन मेट्स की ओर बढ़ा है, ज‍िससे सोने के दाम में इजाफा देखने को म‍िल रहा है.