Moradabad : DM और SSP के हाथों मिलीं साइकिलें, खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now
मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Moradabad News: मुरादाबाद में सोमवार को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प को धरातल पर उतारने वाली एक शानदार तस्वीर सामने आई। नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक विशेष समारोह में मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी ने जरूरतमंद बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित कीं। इस पहल का उद्देश्य उन बाधाओं को दूर करना है जो दूरी और संसाधनों की कमी के कारण बालिकाओं की शिक्षा के आड़े आती हैं।

व्हाइट हाउस में गूंजी तालियां, बालिकाओं को मिली ‘सपनों की सवारी’

मुरादाबाद के व्हाइट हाउस में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतपाल अंतिल मौजूद रहे।

  • प्रमुख उपस्थिति: ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना गुप्ता और डॉ. नीतू रस्तोगी के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
  • सशक्तिकरण का संदेश: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेधावी और जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिलें दी गईं ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

डीएम अनुज सिंह: “शिक्षा से कम होगा ड्रॉपआउट रेट”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “अक्सर दूरी की वजह से बेटियां स्कूल छोड़ देती हैं। साइकिल वितरण जैसे प्रयासों से ‘ड्रॉपआउट’ की समस्या कम होगी और वे नियमित शिक्षा से जुड़ी रहेंगी।” उन्होंने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

एसएसपी सतपाल अंतिल: “शिक्षा को बनाएं अपनी ताकत”

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने आह्वान किया कि, “शिक्षा को अपनी ताकत बनाएं और निर्भीक होकर आगे बढ़ें।” उन्होंने आश्वस्त किया कि मुरादाबाद पुलिस प्रशासन बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

ट्रस्ट का संकल्प: शिक्षा और स्वास्थ्य पर निरंतर कार्य

नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना गुप्ता ने बताया कि संस्था लंबे समय से कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कार्य कर रही है। साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की राह में आने वाली संसाधनों की बाधा को पूरी तरह समाप्त करना है।


कार्यक्रम की मुख्य बातें (Quick Highlights)

विवरणजानकारी
आयोजकनन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट, मुरादाबाद
मुख्य अतिथिअनुज सिंह (DM), सतपाल अंतिल (SSP)
स्थानव्हाइट हाउस, मुरादाबाद
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बालिकाएं
उद्देश्यशिक्षा, सशक्तिकरण और ड्रॉपआउट रोकना