मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की कांठ तहसील से एक गंभीर समस्या सामने आई है। यहाँ देहरी जुम्मन और शेखूपुरा के बीच गागन नदी पर बना रपटा पुल अब हादसों का केंद्र बन चुका है। पुल की जर्जर हालत और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज नदी के बीच खड़े होकर जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
8 महीने पानी में डूबा रहता है पुल, जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग
कोठी खिदमतपुर से छजलैट को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण लिंक रोड ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन गागन नदी पर बना यह रपटा पुल अब मुसीबत बन गया है।
- लगातार जलभराव: ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष के 8 महीने नदी में पानी चलता है, जिससे रपटा पुल पूरी तरह जलमग्न रहता है।
- भयंकर दुर्घटनाएं: पुल पर कोई सुरक्षा दीवार न होने और फिसलन की वजह से यहाँ कई बार लोग नदी में गिर चुके हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
- संपर्क टूटा: जर्जर हालत के कारण स्कूली बच्चों और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील दिवस में कई बार शिकायत, पर ढाक के तीन पात
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार तहसील दिवस और जिला प्रशासन के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। प्रशासन की इसी अनदेखी से नाराज होकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने पुल पर एकत्र होकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीणों ने मांग की कि रपटा पुल की जगह यहाँ एक ऊंचे और पक्के पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से:
- प्रधान जितेंद्र सिंह, पहलवान सिंह देवल, सत्येंद्र कालरा
- लविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुधीर कुमार
- उपेंद्र देओल, राजन सिंह, गौरव सिंह, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रशासन के लिए चेतावनी: “जल्द बने पुल, वरना बड़ा आंदोलन”
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द ही पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि क्या मुरादाबाद जिला प्रशासन इस ‘मौत के पुल’ की सुध लेता है या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करता है।
- श्री खाटू धाम महोत्सव 2026 : गुरु जी शेर सिंह की अगुवाई में निकली विशाल झंडा यात्रा, दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे भक्त
- Republic Day 2026: मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड, मंत्री जेपीएस राठौर ने फहराया तिरंगा
- Republic Day Celebration:’न्यू लिटिल वंडर’ स्कूल में नन्हे फौजियों ने जमाया रंग; ‘मेरा देश रंगीला’ पर थिरके बच्चे
- UP News- खाट से बांध कर पत्नी करती थी ये काम, पुलिस आई तो हुआ खुलासा
- Sambhal Police Suicide-कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, कानों में लगे थे ईयरबड्स और पास मिली इंजेक्शन की शीशी