लखनऊ : एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। प्रेमी, प्रेमिका के घर में घुसा और घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गया। युवती 10 मिनट तक घर में ही तड़पती रही…फिर घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि लड़की B.sc की पढ़ाई कर रही थी, जिस लड़के पर गला रेतने का आरोप है उसका नाम आलोक है। दोनों की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी। लेकिन, लड़का शराब पीने का आदी था, इसलिए घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। घटना की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। घटना रविवार को हुई।
घर में अकेली थी दो बहनें
प्रियांशी रावत की बहन महक ने बताया कि घर में आलोक आया था। वह घर से 100 मीटर दूर बाइक खड़ी कर आया था। उसने मुझसे पूछा कि प्रियांशी कहां है। मैंने कहा दीदी अभी सो रही है तो वह ऊपर चला गया और बोला कि प्रियांशी को वहां भेज दो। मैंने दीदी को जगाया और कहा कि आलोक आपको ऊपर बुला रहा है। दीदी ऊपर गईं… आलोक उनसे बोला- मुझसे शादी करोगी या नहीं? दीदी ने मना किया तो उसने जेब से चाकू निकाला और दीदी का गला रेत दिया।
10 मिनट तक तड़पती रही प्रियांशी
दीदी की चीख सुनकर मैं ऊपर की तरफ भागी, तो आलोक दौड़कर नीचे आया और बाइक से भाग गया। मैंने देखा, तो दीदी सीढ़ी से नीचे की तरफ आ रही थी। उसके गले से खून बह रहा था। करीब 10 मिनट तक वह तड़पती रही, फिर उसकी मौत हो गई।
मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव में प्रियांशी रावत (19) रहती थी। उसके पिता रमेश रावत की करीब 3 साल पहले मौत हो चुकी है। घर में मां पूनम और एक छोटी बहन महक रहती है। मां पीजीआई इलाके में काम करती है। रविवार को मां पूनम अपने काम पर चली गई। घर में प्रियांशी और महक थीं।
घटना के बाद परिजन भड़क उठे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। परिवार का साफ कहना था कि जब तक आरोपी आलोक की गिरफ्तारी नहीं होगी, लाश नहीं जाएगी। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन पुलिस के बार-बार समझाने पर अंत में परिजन मान गए और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पूरे इलाके के CCTV छान रही पुलिस
पुलिस अब पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, आलोक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और प्रियांशी के सभी रिश्तों-नातों की छानबीन हो रही है। क्राइम सीन से मिले अहम सबूत फॉरेंसिंक लैब भेज दिए गए हैं। अभी तक आरोपी आलोक फरार है और उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
प्रियांशी की मां पूनम ने दुखी स्वर में बताया कि तीन साल पहले उन्होंने बेटी का रिश्ता आलोक से पक्का किया था। लेकिन एक साल पहले पता चला कि आलोक शराब और जुए का भयंकर आदी है। इसके बाद उन्होंने साफ इनकार कर दिया था।आलोक ने वादा किया था कि शादी के बाद सब छोड़ देगा, मगर हमने कहा था कि नशेड़ी कभी नहीं सुधरते, हम अपनी बेटी की जिंदगी दांव पर नहीं लगा सकते। फिर उसके घरवाले भी मान गए थे और रिश्ता टूट गया था। पता नहीं आज अचानक वह घर में कैसे घुस आया और हमारी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल