क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, फैंस में दौड़ी शौक की लहर

Jagruk youth news- नई दिल्ली। खेल का मैदान, जहां से फिटनेस और जोश की कहानियां सामने आती है। एक तरफ विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को फिटनेस के मामले में सबसे ऊपर माना जाता है, तो वहीं कई बार युवा खिलाड़ियों को उनके फिट न होने के चलते टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ जाता है। पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले मिले हैं, जहां स्वस्थ दिखने वाले प्लेयर्स को गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स के चलते समस्याएं हुई है।

हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक, जिसका नाम हरजीत सिंह बताया जा रहा है, वह क्रिकेट ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अचानक हार्ट अटैक की चपेट में आ जाता है और उसकी मौत हो जाती है। यह गंभीर सवाल खड़े कर रही है कि आखिर ऐसे युवा जो फिट दिखते हैं, उन्हें कैसे इतनी कम आयु में हार्ट अटैक आ रहा है। चलिए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं।

 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

रांची के क्रेनोफेशियल सर्जन डॉक्टर अनुज कुमार बताते हैं कि आजकल कम उम्र के युवाओं में अचानक हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, खासकर वे हार्ट अटैक जो बिना किसी लक्षण के होते हैं यानी “साइलेंट हार्ट अटैक”। वे बताते हैं कि भारत में मौतों के हिस्से में पांचवें नंबर पर युवाओं में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट है। इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि इनमें 20 वर्ष या उससे कम उम्र वाले युवा भी शामिल है।

फिट दिखने वाले युवाओं को हार्ट अटैक क्यों?

हेल्दी दिखाई देने के बाद भी अगर किसी को हार्ट अटैक आ रहा है, तो निश्चित ही उसका लाइफस्टाइल सही नहीं है। यह आपातकालीन स्थिति है, जिसमें बचाव मेडिकल हेल्प द्वारा ही की जा सकती है। कई बार खिलाड़ी फिट रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स भी लेते हैं, जिसके साइड-इफेक्ट भी होते हैं। मगर हरजीत पेशे से कारपेंटर थे और अच्छा क्रिकेट भी खेलना जानते थे। उनकी मौत की वजह लाइफस्टाइल ही मानी जाती है।

क्यों लाइफस्टाइल है बड़ी वजह?

हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह युवाओं में सेडेंटरी लाइफस्टाइल है। इसमें जो व्यक्ति होता है, उसकी रोज की लाइफ बिना किसी गतिविधी के होती है। इसमें स्ट्रेस और पर्याप्त नींद न लेना शामिल होता है। इसके अलावा, यदि उनका खान-पान सही नहीं यानी वे अधिक वसा वाला भोजन खाते हैं, तो भी हार्ट अटैक आ सकता है।