Jagruk Youth News, RBI Penalty 2025 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर भारी मौद्रिक जुर्माना लगाया है। जुर्माने की कुल राशि 2.52 करोड़ रुपये है। शुक्रवार, 2 मई 2025 को रिजर्व बैंक जो सभी बैंकों में सबसे बड़ा ने कहा कि उसने पांच प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया है। जिन 5 बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें ये नाम शामिल हैं- एक्सिस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा। सवाल ये उठता है कि आखिर जुर्माना लगाया क्यों गया है। इसके पीछे की वजह सामने आ गई है। आइए जान लेते हैं कि कौन से बैंक पर क्यों और कितना जुर्माना लगा है और आपका भी क्या उसमें खाता है?
1. RBI Penalty 2025 : एक्सिस बैंक पर जुर्माना
RBI ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर 29.60 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया। विज्ञप्ति में इसका कारण बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 अप्रैल, 2025 के एक आदेश द्वारा एक्सिस बैंक लिमिटेड पर ‘आंतरिक/कार्यालय खातों के अनधिकृत संचालन’ पर आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर 29.60 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
2. RBI Penalty 2025 : ICICI बैंक पर जुर्माना
विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक पर शीर्ष बैंक ने ‘बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे’, ‘अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी)’ और ‘क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड – जारी करने और आचरण’ पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 97.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
3. RBI Penalty 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा पर जुर्माना
बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, आरबीआई ने बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया है।
4. RBI Penalty 2025 : IDBI बैंक जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने आईडीबीआई बैंक पर 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि यह मौद्रिक जुर्माना “किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए अल्पावधि ऋण पर ब्याज सहायता योजना” पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया गया है।
5. RBI Penalty 2025 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र जुर्माना
आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 31.80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विज्ञप्ति के अनुसार, केवाईसी पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है।