ऋषभ पंत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ दिया पीछे

नई दिल्ली। ऋषभ पंत का विकेट के पीछे कमाल देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम जिन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे, उनके लिए तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओली पोप जो शतक पूरा कर चुके थे वह तीसरे दिन की शुरुआत होने के साथ 106 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। इसी के साथ पंत भारतीय विकेटकीपर के तौर पर एक ऐसी लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें उससे पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ी थे।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर

  • एमएस धोनी – 256 कैच
  • सैयद किरमानी – 160 कैच
  • ऋषभ पंत – 151’ कैच
  • किरण मोरे – 110 कैच

ऋषभ पंत बने इस मामले में तीसरे भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत के लिए लीड्स टेस्ट मैच बल्ले से काफी अच्छा रहा है, जिसमें वह 134 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं विकेटकीपर के रूप में पंत ने जब तीसरे दिन के खेल में ओली पोप का कैच पकड़ा तो उसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 150 या उससे ज्यादा कैच पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। पंत से आगे अब सिर्फ इस लिस्ट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं। धोनी के नाम जहां बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं सैयद किरमानी ने 160 कैच पकड़े हैं। ऋषभ पंत के नाम कुल 151 कैच अब तक दर्ज हो चुके हैं, जिसमें उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सैयद किरमानी को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा।

पंत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज से जहां शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी इस फॉर्मेट में संभाल रहे हैं, वहीं पंत को टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। पंत ने दौरे की शुरुआत तो काफी अच्छी की है, जिसमें उनके बल्ले से शतकीय पारी भी देखने को मिली है।